iPhone 17 Price Discount: ऐप्पल ने क्रिसमस की छुट्टियों से पहले लेटेस्ट iPhone 17 और MacBook Air M4 मॉडल्स पर छूट का ऐलान किया है। कीमत में छूट के अलावा टेक कंपनी प्रोडक्ट्स पर दूसरे डिस्काउंट जैसे Apple TV और Apple Music सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। अगर आप ऐप्पल आईफोन या मैकबुक लेने की सोच रहे हैं तो साल के आखिरी महीने में आई सेल बढ़िया मौका है। चलिए आपको बताते हैं डिस्काउंट ऑफर के बारे में सबकुछ…
MacBook मॉडल्स पर क्या है डिस्काउंट?
ऐप्पल की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी सभी मैकबुक एयर एम4 मॉडल्स को छूट के साथ उपलब्ध करा रही है।
MacBook Air M4
13 इंच स्क्रीन वाले MacBook Air M4 को 10,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप को 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन छूट के बाद सेल में इसे 89,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ICICI, Axis और American Express बैंक कार्ड के साथ चेकआउट करने पर यह ऑफर ऑटोमैटिकली अप्लाई हो जाता है।
MacBook M4 Pro Models
14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro मॉडल्स को 10,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। 14 इंच स्क्रीन वाले MacBook Pro M4 को 1,69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी सेल में इसे 1,59,900 रुपये के दाम पर लिया जा सकता है। जबकि 16 इंच स्क्रीन वाले MacBook Pro M4 Pro को 2,49,900 रुपये की जगह 2,39,900 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका है।
iPhone 17 पर डिस्काउंट
iPhone 17 Series को ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 5000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। स्टैंडर्ड iPhone 17 फिलहाल अधिकतर प्लेटफॉर्म्स जैसे Croma, Amazon, Flipkart और Vijay Sales पर आउट ऑफ स्टॉक है। लेकिन Apple.in पर यह मॉडल अभी 1000 रुपये के बैंक कार्ड डिस्कआउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
बात करें iPhone 17 Pro की तो 1,34,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन पर 5000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। ICICI, American Express और Axis कार्ड यूजर्स के साथ फोन पर इस कैशबैक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर भी ऐप्पल 4000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है।
हॉलिडे डील के तहत ऐप्पल के दूसरे प्रोडक्ट्स को भी सेल में खरीदा जा सकता है। Apple Watch Series 11 को 4,000 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है जबकि Apple Watch SE 3 पर 2000 रुपये की छूट है। AirPods Pro 3 और AirPods 4 को 1000 रुपये कैशबैक के साथ लिस्ट किया गया है। लेटेस्ट iPad Air मॉडल्स (11 इंच और 13 इंच) को 4000 रुपये डिस्काउंट जबकि स्टैंडर्ड आईपैड और आईपैड मिनी को 3000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
