Apple iPhone 17 Series launch date: आखिरकार ऐप्पल फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में से एक ऐप्पल ने नई आईफोन सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Apple ने मंगलवार को Apple पार्क में 9 सितंबर को होने वाले एक इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिया है। इस इवेंट में कंपनी नए हार्डवेयर के साथ अपने लेटेस्ट iPhone पेश कर सकती है।

लॉन्च इवेंट अमेरिकी समयानुसार सुबह 10:00 बजे (या भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) शुरू होगा। ऐप्पल के विभिन्न चैनलों पर इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

टेक कंपनियों ने CEO की सुरक्षा पर लगाई मोटी रकम, अकेले जुकरबर्ग पर 221 करोड़ खर्च

iPhone 17 Series में क्या-कुछ होगा खास?

आपको बता दें कि ऐप्पल द्वारा चार नए आईफोन मॉडल्स इस इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इन फोन्स में कोई बहुत बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड होने की उम्मीद नहीं है। बेस iPhone 17 मॉडल देखने में पिछले साल के मॉडल की तरह ही हो सकता है और इंटरनल हार्डवेयर में मामूली अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। हालांकि,प्रीमियम आईफोन्स यानी प्रो मॉडल्स की रियर डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। इनमें गूगल पिक्सल के पिल-शेप की तरह दिखने वाला कैमरा बंप मिलने की उम्मीद है। दोनों प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी दिए जा सकते हैं।

Passport भी हो गया स्मार्ट! ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

ऐप्पल द्वारा इस साल नया iPhone 17 Air स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है जो Plus मॉडल की जगह लेगा। ऐप्पल के इस स्लिम फोन में Samsung Galaxy S25 Edge की तरह अल्ट्रा-थिन डिजाइन मिलने की उम्मीद है और यह सिर्फ 5.5mm मोटाई के साथ आ सकता है। डिवाइस में सिंगल रियर कैमरे के साथ 6.6 इंच बड़ी डिस्प्ले होगी। देखना यह होगा कि क्या S25 Edge की तरह इस हैंडसेट में भी बैटरी लाइफ से समझौता कर स्लिम डिजाइन मिलेगी?