ऐप्पल फैंस बेसब्री से iPhone 17 Series के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। आने वाली आईफोन 17 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स में पता चला है कि आने वाले ऐप्पल आईफोन्स को 3 या 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 17 Series में ऐप्पल द्वारा चार नए मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए जाने की उम्मीद है। इन नए आईफोन्स में पिछली जेनरेशन की तुलना में कई बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।

iPhone 17, iPhone 17 Pro Chipset

अब तक आईं कई रिपोर्ट्स में पता चला है कि स्टैंडर्ड iPhone 17 में पुराना A18 चिपसेट मिलेगा लेकिन नई लीक से संकेत मिले हैं कि फोन में लेटेस्ट A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बेस मॉडल में 8GB या 12GB रैम अपग्रेड होंगे या नहीं। फोन में Qi 2.2 वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट दियाजा सकता है।

Netflix, Prime Video, Zee5, JioHotstar और सबकुछ फ्री, Airtel के OTT बंडल प्लान में धमाकेदार ऑफर्स

ऐप्पल के आने वाले iPhone 17 Pro स्मार्टफोन में नया A19 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा हैंडसेट में 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। पिछले प्रो वेरियंट की तुलना में 4GB रैम ज्यादा हो सकती है। वहीं आईफोन 17 प्रो मैक्स में किसी आईफोन में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी 5500mAh बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट में चार्जिंग के लिए MagSafe के जरिए 25W फास्ट चार्जिंग और Qi2 सपोर्ट के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

AI Mehndi Designs: रक्षाबंधन पर AI से बनाएं यूनिक मेंहदी डिजाइन, 5 मिनट में खुद लगाएं, हाथ दिखेंगे कमाल के!

iPhone 17, iPhone 17 Pro Camera

आईफोन 17 में डुअल-कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए जा सकते हैं जिससे कम रोशनी में बेहतर क्वॉलिटी वाली फोटोज मिलेंगी।

आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। डिवाइस में मिलने वाले 48MP कैमरे से 8K रिकॉर्डिंग मिल सकती है। वहीं 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में आगे की तरफ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

iPhone 17, iPhone 17 Pro Design

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई आईफोन 17 सीरीज में ऐप्पल रियर पर ऐल्युमिनियम फ्रेम दे सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम जैसे मटीरियरल का इस्तेमाल करती रही है।

आने वाले आईफोन 17 प्रो स्मार्टफोन में समार्टफोन में आगे की तरफ अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स और डायनामिक आइलैंड दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा स्थित है। वहीं रियर पर एक चौंड़ा रेक्टांगुलर कैमरा आइलैंड हो सकता है जिसमें तीन लेंस और बिल्ट-इन फ्लैश दिए जाएंगे। डिवाइस में Apple के लोगो को पहले की तुलना में थोड़ा नीचे शिफ्ट किया जा सकता है।

iPhone 17, iPhone 17 Pro Price

Bloomberg के ऐनालिस्ट Mark Gurman के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। डिवाइस की बिक्री 8 और 10 सिंतबर 2025 के बीच शुरू हो सकती है। iPhone 17 Pro की कीमत भारत में 1,45,990 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं अमेरिका में डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर होने की उम्मीद है। वहीं UAE में दाम करीब AED 4,403 हो सकती है। वहीं टॉप-टियर iPhone 17 Pro Max की कीमत भारत में 1,64,990 रुपये और यूएस में 1,499 डॉलर हो सकती है। जबकि दुबई में शुरुआती कीमत AED 5,299 हो सकती है।