iPhone 17 Series launch: ऐप्पल इसी साल अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि ऐप्पल इस बार अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज में कुछ नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। आने वाली सीरीज में बेस iPhone 17, नई डिजाइन वाला iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro व iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नेक्स्ट-जेन आईफोन सीरीज में कुछ नए हार्डवेयर अपग्रेड होंगे। इन डिवाइसेज को ज्यादे बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max launch date

अगर कंपनी अपने रेगुलर शेड्यूल को फॉलो करती है तो Apple iPhone 17 Series को 8 या 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। और इसी सप्ताह 12 सितंबर (शुक्रवार) को प्री-ऑर्डर्स शुरू हो सकते हैं। एक सप्ताह बाद 19 सितंबर (शुक्रवार) को ऑफिशियल इन-स्टर लॉन्च की उम्मीद है।

LIVE: ‘हमें गर्व है कि हमारे बेटे ने इतिहास में अपना नाम लिखा’…18 दिन बाद ISS से पृथ्वी पर लौट रहे शुभांशु शुक्ला

आपको याद दिला दें कि आईफोन 16 को 9 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया गया था और 20 सितंबर को सेल शुरू हुई थी। वहीं iPhone 15 से कंपनी ने 12 सितंबर 2023 को पर्दा उठाया था और इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू हुई थी। पिछले कुछ सालों में ऐप्पल अपने फोन्स के रिलीज शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अभी तक iPhone 17 के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान नहीं किया है।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला? भारत का सीना किया गर्व से चौंड़ा, अंतरिक्ष से हो रही वापसी, जानें फैमिली, एजुकेशन समेत बाकी डिटेल

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max launch price

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Pro Masx को सितंबर में 1,64,990 रुपये की ऊंची कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max की तुलना में यह दाम कहीं ज्यादा है। अगर यह रिपोर्ट सही है तो इसका मतलब है कि ऐप्पल ग्राहकों को इस बार प्रीमियम वेरियंट के लिए ज्यादा दाम चुकाना होगा।

कीमतों वृद्धि को कुछ इंटरनेशनल बाजारों में धीमी मांग और अमेरिकी टैरिफ की चल रही अनिश्चितता को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, हालांकि इन आंकड़ों को वेरिफाई नहीं किया गया है। Apple के घरेलू उत्पादन पर बढ़ते जोर और भारत से बढ़ते निर्यात कारोबार का प्रभाव कम हो सकता है। निश्चित होने से पहले हमें आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा, लेकिन संभावना है कि ये प्रयास भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फाइनल कीमत कम करने में मदद कर सकते हैं।

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max camera

खबरों के मुताबिक, इस बार iPhone 17 Pro में रियर पर ऐप्पल एक स्लीक हॉरिज़ॉन्टल कैमरा बार दे सकती है जिससे डिवाइस को एक नया लुक मिलेगा। ऐप्पल द्वारा इस बार डिस्टिंक्टिव मिनिमलिस्ट टच के साथ नई डिजाइन दी जाने की उम्मीद है, हालांकि यह डिजाइन Google Pixel फोन से प्रेरित है। कुछ रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए हैं कि ऐप्पल अपने फोन्स में वर्टिकल कैमरा सेटअप दे सकती है जबकि अन्य रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन में रियर पर लेंस को पिल-शेप मॉड्यूल में दिया जाएगा।

खबरों से पता चलता है कि फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा में इस बार बड़ा अपग्रेड मिलेगा। ऐप्पल इस बार फ्रंट कैमरे को 12 मेगापिक्सल की जगह 24MP कर सकती है। ऐप्पल द्वारा 3 अपग्रेडेड 48MP कैमरा (वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलिफिटो) दिए जाने की उम्मीद है जिससे फोटो और वीडियो दोनों में बड़े एडवांसमेंट होंगे।