iPhone 17 Air Launch: ऐप्पल सितंबर 2025 में अपनी iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कई सप्ताह से iPhone 17 Air के बारे में काफी सारी जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है। इस साल, आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और ब्रैंड न्यू iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है। ऐप्पल के इस नए स्मार्टफोन को नई डिजाइन और फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
हम आपको बता रहे हैं iPhone 17 Air की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च शेड्यूल के बारे में…
iPhone 17 Air Battery
आईफोन 17 एयर स्मार्टफोन में 2800mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है जो स्टैंडर्ड iPhone 16 से करीब 20 फीसदी और मौजूदा आईफोन प्लस वेरियंट से 40 प्रतिशत छोटी है। कम क्षमता वाली बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में ज्यादा स्लिम और हल्की बिल्ड मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Air का वजह महज 145 ग्राम और मोटाई 5.5mm हो सकती है। यानी डिवाइस Samsung Galaxy S25 Edge की तुलना में ज्यादा स्लिम और लाइट होगी। गैलेक्सी एस25 एज की मोटाई 5.8mm और वजन 163 ग्राम है।
iPhone 17 Air Camera Specififcations
स्लीक और मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ आने वाले iPhone 17 Air में सिंगल 48 मेगापिक्सल रियर ‘Fusion’ कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस अल्ट्रा-थिन फॉर्म फैक्टर के साथ आने वाले फोन में अलग से टेलिफोटो लेंस नहीं मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड iPhone 17 में अपग्रेडेड 24MP फ्रंट कैमरा होगा। डिवाइस में iPhone 16 की तरह ही रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा।
iPhone 17 Air Launch Date
ऐप्पल द्वारा iPhone 17 Air के साथ पूरी आईफोन 17 सीरीज को सितंबर में होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किया जा सकता है। अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। क्यूपर्टिनो की यह टेक कंपनी पिछले कई सालों से अपने प्रोडक्ट्स इसी समय लॉन्च करती रही है।
iPhone 17 Series Prices in India, the USA, Dubai: संभावित
भारत में आईफोन 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। जबकि हाई-एंड iPhone 17 Pro Max स्मार्टफोन की कीमत 1,64,900 रुपये तक जा सकती है। अमेरिका में iPhone 17 बेस मॉडल की कीमत 899 डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं दुबई में आईफोन 17 के बेस वेरियंट को 3,799 AED के आसपास दाम पर लॉन्च किया गया है।