iPhone 16e Launched: कई महीनों के इंतजार के बाद ऐप्पल ने आखिरकार iPhone SE (2022) के अपग्रेडेड वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। नए वेरियंट को क्यूपर्टिनो की कंपनी ने iPhone 16e नाम से पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने अपनी किफायती iPhone Series में कई फीचर्स पहली बार दिए हैं। नए आईफोन 16e में Face ID के साथ नॉच डिजाइन, Apple Intelligence के लिए सपोर्ट और OLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए ऐप्पल आईफोन 16ई की कीमत व फीचर्स के बारे में…

iPhone 16e Price

लेटेस्ट आईफोन 16ई की कीमत 59,999 रुपये से शुरु होती है। फोन के प्री-ऑर्डर ऐप्पल की वेबसाइट पर शुक्रवार (21 फरवरी 2025) से शुरु होंगे। फोन की सेल 28 फरवरी से शुरु होगी। हैंडसेट के 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये रखी गई है। डिवाइस को पांच कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming: मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर फ्री देखें लाइव क्रिकेट मैच, जानें JioHotstar ऐप के सबसे सस्ते प्लान

iPhone 16e Features

आईफोन 16ई स्मार्टफोन में 6.1 इंच (2532×1170 पिक्सल) OLED 460ppi Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। डिस्प्ले True Tone, Ceramic Shield प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

नए ऐप्पल फोन को Six-Core A18 3nm chip के साथ लॉन्च किया गया है जो 64-बिट आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। डिवाइस में 16-Core न्यूरल इंजन दिया गया है। फोन iOS 18 के साथ आता है। यह डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट करती है और वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट (IP68) है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C: सैमसंग-रेडमी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा, कौन है बेस्ट?

नए ऐप्पल आईफोन 16ई में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, 2x टेलिफोटो, Photonic Engine, True Tone flash , 4K 60 fps पर डॉल्बी विज़न के साथ HDR video recording और 30fps पर 4K HDR में सिनेमैटिक मोड सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 12 मेगापिक्सल TrueDepth सेंसर है जो Focus Pixels के साथ ऑटोफोकस, रेटिना फ्लैश सपोर्ट करता है।

iPhone 16e में FaceID फेशियल रिकग्निशन के लिए TrueDepth कैमरा दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।

कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल के इस हैंडसेट में 5G, 802.11be Wi-Fi 7, Gigabit-class LTE, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईफोन 16ई में दी गई लीथियम-आयन बैटरी से 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा है।