ऐप्पल ने भारत में अपने Glowtime इवेंट में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए। क्यूपर्टिनो में आयोजित हुए इस इवेंट में Apple iPhone 16 Series से पर्दा उठाया। आईफोन 16 सीरीज के अलावा इस इवेंट में Apple Watch Series 10 और AirPods 4 भी लॉन्च किए। आज हम आपको बताएंगे इस इवेंट में लॉन्च हुए ऐप्पल के सभी प्रोडक्ट्स के दाम। चेक करें आईफोन 16 सीरीज के सभी वेरियंट्स की कीमत की पूरी लिस्ट…

iPhone 16 Price in India

आईफोन 16 की भारत में कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि यह कीमत iPhone 15 और iPhone 14 जितनी ही है। आईफोन 16 में कंपनी ने बैक पैनल पर एक नया डिजाइन दिया है। फोन नए आकर्षक रंगों में आता है। लेटेस्ट आईफोन में एक्शन बटन और नया कैमरा कंट्रोल बटन (Camera Control Button) दिया गया है।

किस देश में iPhone 16 Series के दाम सबसे कम? चेक करें भारत, US, UK, दुबई, कनाडा, चीन, थाइलैंड, फ्रांस, वियतनाम में क्या रेट


वेरियंट
कीमत
128GB 79,900 रुपये
256GB89,900 रुपये
512GB1,09,900 रुपये

iPhone 16 Plus Price in India

आईफोन 16 प्लस की कीमत भी पिछले Plus मॉडल जितनी ही रखी गई है। 89,900 रुपये इस आईफोन की शुरुआती कीमत है। iPhone 16 Plus में भी आईफोन 16 जैसी नई डिजाइन, नए कलर्स के साथ Action Button और Camera Control बटन मिलता है।

वेरियंट कीमत
128GB89,900 रुपये
256GB99,900 रुपये
512GB 1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro Price in India

ऐप्पल ने सरप्राइज देते हुए आईफोन 16 प्रो सीरीज के दाम कम कर दिए हैं। iPhone 16 Pro की कीमत भारत में 1,19,900 रुपये से शुरू होती है जो आईफोन 5 प्रो के लॉन्च प्राइस से 15,000 रुपये कम है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। फोन में Apple A18 Pro सिलिकॉन चिपसेट और नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलता है।

वेरियंटकीमत
128GB1,19,900 रुपये
256GB1,29,900 रुपये
512GB 1,49,900 रुपये
1TB 1,69,900 रुपये

iPhone 16 Pro Max Price in India

आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट का दाम iPhone 15 Pro Max से 15,000 रुपये से कम है। इस आईफोन में 6.9 इंच स्क्रीन है। फोन को बनाने में Grade 5 Titanium बिल्ड का इस्तेमाल किया गया है।


वेरियंट
कीमत
256GB1,44,900 रुपये
512GB1,64,900 रुपये
1TB1,84,900 रुपये

ऐप्पल वॉच सीरीज 10 को भारत में 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बता दें कि सीरीज 9 से यह 5000 रुपये ज्यादा महंगा है। Apple Watch Series 10 में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है।

मॉडलसाइज़ कीमत
Apple Watch Series 1042mm (GPS)46,900 रुपये
46mm (GPS)49,900 रुपये
42mm (Cellular)56,900 रुपये
46mm (Cellular)59,900 रुपये
Apple Watch Ultra 2 49mm (Alpine Loop, Trail Loop, Ocean Band) 89,900 रुपये
49mm (Titanium Milanese Loop) 1,04,900 रुपये

Airpods 4 Price in India

एयरपॉड्स 4 की कीमत भारत में 12,900 रुपये से शुरू होती है। AirPods 4 में Transparency Mode, Adaptive Audio और Conversation Awareness जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मॉडलकीमत
AirPods 412,900 रुपये
AirPods 4 ANC 17,900 रुपये

वहीं नए AirPods Max की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। ये सभी ऐप्पल प्रोडक्ट्स 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।