iPhone 16 Pro Price Cut: iPhone 16 Pro पर कोई अच्छी डील की तलाश कर रहे हैं तो अब बढ़िया मौका आ गया है। Vijay Sales ने नई iPhone 17 Series के लॉन्च से पहले मौजूदा आईफोन 16 प्रो को बड़ी छूट के साथ उपलब्ध कराया है। बैंक डिस्काउंट के अलावा इस आईफोन की कीमत में भी कटौती की गई है। जी हां, 119,900 रुपये में भारत में लॉन्च हुए ऐप्पल के इस फोन को फिलहाल 15000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। जानें इस आईफोन पर मिल रही छूट के बारे में…
iPhone 16 Pro Deal, Discount
आईफोन 16 प्रो को विजय सेल्स पर 1,04,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है। जैसा कि हमने बताया कि इस आईफोन को 119,900 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल ओरिजिनल दाम की तुलना में फोन 15000 रुपये कम में मिल रहा है।
टाटा की एयरलाइन लाई फ्रीडम सेल धमाका ऑफर, मात्र 1279 रुपये में हवाई सफर का मौका
अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड और EMI के जरिए फोन खरीदते हैं तो आपको 4500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी फोन को 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिया जा सकता है और यह आपको 100,900 रुपये में मिल जाएगा।
iPhone 16 Pro Features
आईफोन 16 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। ऐप्पल की इ प्रो सीरीज में A18 Pro चिपसेट दिया गया है जो फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी, दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करती है। फोन में Apple Intelligence और AAA गेमिंग भी है।
iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस (2nd generation quad-pixel sensor), नया 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में 120fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलता है। आईफोन 16 सीरीज में सबसे पहले कंपनी ने एक नया कैमरा शटर बटन Camera Control दिया था जो शटर बटन और ऑप्टिकल ज़ूम को कंट्रोल करती है।
आपको बता दें कि iPhone 16 Series को लॉन्च होने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। इस सीरीज को 8 सितंबर या 10 सितंबर, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। आने वाली प्रो सीरीज में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। पूर खबर पढ़ें यहां