ऐप्पल के नेक्स्ट-जेन iPhones लॉन्च होने में अब बस चंद दिन बाकी रह गए हैं। ऐप्पल फैंस को बेसब्री से नई iPhone 16 Series का इंतजार है। क्यूपर्टिनो की इस दिग्गज टेक कंपनी को अपने स्मार्टफोन्स में नए इनोवेशन के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐप्पल ने हमेशा की तरह आने वाले iPhones से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लॉन्च से पहले iPhone 16 Series के बारे में लगातार लीक्स और रिपोर्ट में जानकारी सामने आ रही है। अब पता चला है कि आने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) में 2TB तक स्टोरेज मिल सकती है।
बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि आईफोन 16 प्रो मैक्स को 2 टीबी की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर यह रिपोर्ट सच होती है तो हाई-ऐंड आईफोन मॉडल्स में स्टोरेज के लिहाज से यह बड़ा अपग्रेड होगा। गौर करने वाली बात है कि अभी तक iPhone Pro मॉडल्स के प्रीमियम वेरियंट में 1 टीबी तक स्टोरेज ही मिलती रही है।
Naver ब्लॉग पर समाचार एग्रीगेटर yeux1122 के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 Pro मॉडल में iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में दोगुनी अधिकतम स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि इससे पहले जनवरी में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऐप्पल अपने हायर स्टोरेज मॉडल्स के लिए higher-density Quad-Level Cell (QLC) NAND फ्लैश मेमोरी पर स्विच कर सकती है। अगर रिपोर्ट सही साबित होती है कि ऐप्पल कम स्पेस में ज्यादा स्टोरेज फिट करने के लिए QLC NAND का इस्तेमाल कर सकती है। Triple-level Cell (TLC) NAND flash मेमोरी की तुलना में यह किफायती भी है।
क्या अब तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा iPhone 16 Pro Max?
स्टोरेज के अलावा कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन मिलेगी। जबकि iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच स्क्रीन दी जाएगी। डिवाइस में LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पहले से बेहतर OLED पैनल दिया जा सकता है जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। iPhone 16 Pro Max में अब तक के सबसे स्लिम बेज़ल्स दिए जाने की भी खबरें हैं।
परफॉर्में फ्रंट पर बात करें तो iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिप मिल सकती है। हैंडसेट में iPhone 15 Pro Max जैसी कैमरा डिजाइन मिल सकती है। इस अपकमिंग आईफोन में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए जा सकते हैं। इस नए आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4676mAh की बैटरी मिल सकती है जो iPhone 15 Pro Max से 5गुना ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स से जुड़ी इंटरनेपर उपलब्ध सारी जानकारी रिपोर्ट्स पर बेस्ड है। ऐप्पल ने अभी आने वाली स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इनमें से कुछ रिपोर्ट्स हो सकता है कि सही साबित हों। बता दें कि 9 सितंबर को ऐप्पल इवेंट ‘it’s Glowtime’ में आने वाले आईफोन्स के बारे में आधिकारिक जानकारी मिलेगी।