iPhone 16 Pro max: Apple अपने आईफोन्स को दो कैटेगिरी में रखती है- पहले Pro और दूसरे non-pro आईफोन। प्रो सीरीज में कंपनी मैक्स वर्जन के साथ दो वेरियंट लॉन्च करती है जबकि नॉन-प्रो सीरीज में स्टैंडर्ड वर्जन के साथ Plus वेरियंट लॉन्च किया जाता है। iPhone Pro Max ऐप्पल का सबसे महंगा और हाई-एंड फीचर्स के साथ आने वाला वेरियंट है और इसकी कीमत भी बाकियों की तुलना में ज्यादा होती है।
ऐप्पल ने हाल ही में नेक्स्ट-जेनरेशन आईफोन्स के लिए लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है। 9 सितंबर को होने वाले ऐप्पल इवेंट के लिए ‘Glowit’ टैगलाइन रखी गई है और इसमें आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बात करें आईफोन 16 सीरीज की तो टेक कंपनी चार नए वेरियंट लॉन्च कर सकती है। आने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स के बारे में पिछले कई महीनों से लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। आपको बताते हैं iPhone 16 Pro Max में क्या-कुछ हो सकता है खास…
- आईफोन 16 प्रो मैक्स अब तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा
ऐप्पल इस बार आईफोन 16 प्रो सीरीज के तहत अब तक का सबसे बड़ा आईफोन लॉन्च कर सकती है। Apple iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन होने की खबर है। जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स को 6.7 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था। नए आईफोन में बेहतर LTPO (Low-Temperature Polycrystalline Oxide) टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर OLED (Organic Light Emitting Diodes) डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद आने वाले iPhone 16 Pro Max में सबसे पतले बेज़ल्स दिए जा सकते हैं। - नया A18 Pro चिपसेट
आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में A18 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। iPhone 16 Pro के साथ आईफोन 16 प्रो मैक्स में पावरफुल A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है जो एन्हेंस्ड CPU (Central Processing Unit) और एक GPU (Graphics Processing Unit) के साथ आएगा। अतिरिक्त कोर के साथ आने वाले इस चिपसेट से और ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। - नए कलर ऑप्शन
आईफोन 16 प्रो मैक्स में पिछले 15 प्रो मैक्स की तरह ही ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन मिलने की उम्मीद है। फोन को बनाने में टाइटेनियम के फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स से तुलना करें तो iPhone 16 Pro Max में ग्लॉसी फ्रेम और नेचुरल टाइटेनियम या रोज गोल्ड कलर के साथ नए कलर वेरियंट मिलने की उम्मीद है। - नया और बेहतर कैमरा आईफोन 16 प्रो में दिए गए कैमरा आइलैंड की डिजाइन पिछले कुछ जेनरेशन के प्रो आईफोन्स जैसी ही थी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले आईफोन में कुछ बड़े कैमरा अपग्रेड के साथ नई डिजाइन मिल सकती है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, नया 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।
- बड़ा एक्शन बटन, नया कैप्चर बटन
आईफोन 16 प्रो मैक्स में एक नया और बेहतर एक्शन बटन मिलने की उम्मीद है। यह बटन आईफोन 15 प्रो मैक्स में दिए गए एक्शन बटन की तरह ही काम करेगा। लेकिन साइज़ में बड़े होने के चलते इसे एक्सेस करना पहले से आसान होगा। इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में एक नया कैप्चर बटन भी मिलने की उम्मीद है जिससे यूजर्स आसानी से फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकेंगे। यह बटन पुराने Nokia Lumia और Sony Xperia स्मार्टफोन में मिलने वाले बटन जैसा होगा। - पहले से ज्यादा इनबिल्ट स्टोरेज Naver की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह iPhone 16 Pro Max में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
- नए आईफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
आईफोन 16 प्रो मैक्स में बड़ी डिस्प्ले के साथ ही बड़ी डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। वीबो पर टिप्स्टर Baby Baby Sauce की पोस्ट के मुताबिक, iPhone 16 Pro Max में 4676mAh बड़ी बैटरी मिलेगी जो आईफोन 15 प्रो मैक्स में मिलने वाली बैटरी से 5 फीसदी बड़ी है। - बेहतर नेटवर्क क्षमता
क्वालकॉम के नए नेटवर्क मॉडम के चलते iPhone 16 Pro Max वाई-फाई 7 नेटवर्क सपोर्ट वाला पहला आईफोन होगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.4 मिलने की भी उम्मीद है। ऐप्पल के इन नेक्स्ट-जेन फोन में बेहतर 5G नेटवर्किंग क्षमता के साथ दमदार डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिल सकती है। - एक्सक्लूसिव सॉफ्टवेयर फीचर्स
बता दें कि अभी सिर्फ iPhone 15 Pro Series में ही Apple Intelligence फीचर दिया गया है। क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी इस बार हो सकता है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max तक ही अपने नए AI फीचर्स को सीमित रखे।