iPhone 17 series: आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च होने में कुछ दिन बाकी बचे हैं। और यह साल का वो समय है जब पुराने आईफोन की कीमतों में कटौती की जाती है। अब iPhone 17 Series के लॉन्च से पहले आईफोन 16 को छूट के साथ बेचा जा रहा है।
9 सितंबर 2024 को लॉन्च हुए iPhone 16 Series में अभी कुल पांच- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max और हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone 16e हैंडसेट शामिल हैं। आईफोन 16 सीरीज में ऐप्पल का एडवांस्ड A18 चिपसेट व 8GB रैम जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
आपको गरीब बना रहे हैं Blinkit, Swiggy, Zepto जैसे 5-मिनट डिलीवरी ऐप्स, हर साल 10000 तक का चूना!
40000 से कम में मिल रहा iPhone 16?
आईफोन 16 के 128GB स्टरेज वाले बेस मॉडल को 79,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। Amazon पर फिलहाल यह फोन 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI के साथ 3,000 रुपये तक बचा सकते हैं। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन को EMI पर लेने का मौका भी है।
खास बात है कि आईफोन 16 की खरीद पर ऐमजॉन इस हैंडसेट पर 36,050 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कि एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक व डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत घटकर 40,000 रुपये तक रह जाती है।
फ्लिपकार्ट पर भी भारी छूट पर मिल रहा iPhone 16
फ्लिपकार्ट पर फिलहाल आईफोन 16 को 10 प्रतिशत की छूट के साथ 71,399 रुपये में लिया जा सकता है। ई-रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक (4000 रुपये तक) मिल रहा है। HDFC Bank यूजर्स फोन को 8 से 10 प्रतिशत (1600 रुपये तक) छूट पर ले सकते हैं। इसके अलावा 8,501 रुपये का स्पेशल प्राइस डिस्काउंट और 5,950 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी हैं। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 61,700 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
आपको बता दें कि iPhone 17 Series को 9 सितंबर को ऐप्पल के बहु-प्रतीक्षित ‘Awe-Dropping’ इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट शाम 10.30 बजे से शुरू होगा और डिवाइस की बिक्री भारत में 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है।