Flipkart Big Bachat Days sale: आईफोन 16 को बिग बिलियन डेज सेल 2025 में बड़ी छूट पर उपलब्ध कराया गया था। iPhone 16 को फेस्टिव सीजन सेल में 51,999 रुपये तक की प्रभावी कीमत पर बेचा गया था। अगर आप ऐप्पल आईफोन 16 को सेल में डिस्काउंट के साथ खरीद पाए तो निराश होने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इच्छुक ग्राहकों के पास iPhone 16 को अभी भी कम दाम पर खरीदने का मौका है। जी हां, अभी ऐप्पल के इस फोन को एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ 60,000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है।

2024 में आया ऐप्पल का यह आईफोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 62,999 रुपये में लिस्टेड है। iPhone 17 Series के बाद ऐप्पल ने दाम में कटौती की थी और इस डिवाइस को ऐप्पल की साइट पर अभी 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकन फ्लिपकार्ट पर इस फोन को छूट के बाद एक बढ़िया डील में खरीदा जा सकता है। इस फोन में कई बड़े OS अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।

Apple Watch फिर बनी लाइफसेवर! दिल की धड़कन बढ़ी तो तुरंत दिया अलर्ट , 26 वर्षीय युवक ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी

iPhone 16 Price

अभी 62,999 रुपये में लिस्टेड iPhone 16 स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 3000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है। जैसा कि हमने पहले बताया कि डिवाइस को पहले इससे भी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन अभी भी यह एक शानदार डील है।

AC बंद करने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती! इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है बड़ा नुकसान

iPhone 16 Display

आईफोन 16 में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10 सपोर्ट करती है। स्क्रीन 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन पर फिंगप्रिंट रोकने के लिए ओलियोफोबिक कोटिंग दी गई है। डिवाइस अपने कॉम्पैक्ट साइज़ के चलते कई यूजर्स को पसंद आ सकती है।

iPhone 16 Performance

डिवाइस में ऐप्पल का A18 चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। इस प्रोसेसर में 6 कोर-दो परफॉर्मेंस कोर और चार एफशिएंसी कोर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है। डिवाइस को 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 16 Cameras

आईफोन 16 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। अल्ट्रा-वाइड लेंस 2x और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है।

आईफोन 16 खरीदना अभी कितना सही?

नया iPhone 17, iPhone 16 की तुलना में एक अच्छा अपग्रेड कहा जा सकता है। लेकिन iPhone 16 अब भी अपनी जगह मजबूती से बनाए हुए है खासकर डिस्प्ले क्वालिटी और ओवरऑल डिज़ाइन के मामले में।

iPhone 16 एक मॉडर्न डिजाइन वाला फोन है जो हर उम्मीद को आसानी से पूरा करता है और साथ ही इसमें एक बेहतरीन कैमरा सेटअप भी मिलता है।