iPhone 16 को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 में लुभावने ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया था। यह आईफोन सेल में 51,999 रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकता था। लेकिन अगर आप दिवाली के मौके पर आई इस सेल में ऑफर का फायदा नही ले पाए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अभी भी iPhone 16 को अपने मौजूदा फोन को एक्सचेंज कर और अतिरिक्त बैंक ऑफर्स के साथ 50,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि 2024 में लॉन्च हुआ iPhone 16 अभी अमेज़न पर 66,900 रुपये में लिस्टेड है। iPhone 17 Series के लॉन्च के बाद ऐप्पल ने फोन की कीमत में कटौती की थी और अब ऐप्पल खुद इस डिवाइस को 69,900 रुपये में बेच रही है। हालांकि, अमेज़न पर डिस्काउंट के बाद आईफोन 16 को एक शानदार डील में लिया जा सकता है।
गूगल का जियो यूजर्स को तोहफा, 35100 रूपये की कीमत का Google AI Pro एकदम फ्री, 2 TB क्लाउड स्टोरेज
iPhone 16 price Offers
आईफोन 16 अभी अमेज़न पर 66,900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट के साथ डिवाइस को 3000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है। यह फोन इससे पहले आयोजित हुई सेल में कम कीमत पर उपलब्ध था। अगर आप अभी एक बढ़िया आईफोन की तलाश में हैं तो iPhone 16 एक अच्छा ऑप्शन है।
Instagram में नया फीचर, अब दिखेगी सिर्फ आपकी पसंद की Reels, यूजर्स के पास पूरा कंट्रोल
iPhone 16 display
आईफोन 16 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR10 सपोर्ट करती है। स्क्रीन 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। उंगलियों के निशान ना पड़े, इसके लिए स्क्रीन पर oleophobic coating दी गई है। डिवाइस का कॉम्पैक्ट साइज़ कई यूजर्स को पसंद आ सकता है। हालांकि, हर यूजर की पसंद अलग-अलग होती है क्योंकि कुछ यूजर्स को बड़ी डिस्प्ले सुविधाजनक लगती है।
iPhone 16 performance
डिवाइस में ऐप्पल का A18 चिपसेट दिया गया है जो TSMC के 3nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। इस प्रोसेसर में दो परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8GB रैम व 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
iPhone 16 cameras
आईफोन 16 में रियर पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP प्राइमरी व 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दए गए हैं। फोन में 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। अल्ट्रा-वाइड लेंस 2x और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है।
क्या iPhone 16 खरीदना अभी सही?
आईफोन 16 की तुलना में नया iPhone 17 एक बड़ा अपग्रेड है। लेकिन iPhone 16 डिस्प्ले क्वॉलिटी, फीचर्स और ओवरऑल डिजाइन के मामले में अभी भी एक बेहतर ऑप्शन है। डिवाइस में मॉडर्न डिजाइन दी गई है और कैमरा सेटअप भी बॉढ़िया है। यानी एक साल पुराने आईफोन 16 को खरीदने में कोई नुकसान नहीं है।

