Apple iPhone 16 की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। नए iPhone 17 की सप्लाई में शॉर्टेज के बाद भारतीय मार्केट में आईफोन 16 को शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 2024 में आया ऐप्पल का फ्लैगशिप iPhone 16 साल 2025 में कई बार शानदार डिस्काउंट पर उपलब्ध हो चुका है। अब Croma स्टोर पर आईफोन 16 को 63,000 रुपये से कम दाम पर लिया जा सकता है। बता दें कि यह कीमत बैंक ऑफर्स और मिल रही छूट के बाद है।

गौर करने वाली बात है कि ऐपपल हमेशा अपने नए फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के बाद पुराने फ्लैगशिप डिवाइस के दाम में कटौती करती है। iPhone 17 के ग्लोल लॉन्च के बाद क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी ने iPhone 16 की रिटेल कीमत में करीब 10,000 रुपये की कटौती कर दी थी। इस कटौती के साथ ही आईफोन 16 के बेस वेरियंट की कीमत 79,990 रुपये से घटकर 69,900 रुपये रह गई थी।

Apple Watch: अब यूजर्स को वॉच पर मिल जाएगा हाइपरटेंशन अलर्ट, भारत में लॉन्च हुआ नया फीचर

iPhone 16 deal

क्रोमा ने आईफोन 16 को प्रमोशनल ऑफर के तहत उपलब्ध कराया है। अभी 128 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 16 को क्रोमा पर 66,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। कई बड़े बैंकों के साथ पार्टनरशिप के चलते यह डील और बढ़िया हो जाती है। IDFC First Bank, ICICI Bank और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहक फोन को 4,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। यानी इंस्टेंट बैंक कैशबेक को जोड़ दें तो आईफोन 16 की कीमत घटकर 62,990 रुपये रह जाएगी।

OMG! सिर्फ ₹10,000 में 5G फोन,जानें Redmi, Samsung, Poco और Lava के टॉप बजट हैंडसेट की कीमत

यानी इस कीमत के साथ आईफोन 16 अपनी रेगुलर कीमत से 6,900 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। इस कीमत के साथ यह नए ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स जैसे OnePlus 15, iQOO 15 और Vivo X300 को टक्कर देता है।

iPhone 16 Specifications

आईफोन 16 में Apple A18 चिपसेट दिया गया है और यह 3nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर बेस्ड है। ऐप्पल के इस फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में Ceramic Shield प्रोटेक्शन दिया गया है। इस आईफोन में भी Dynamic Island फीचर मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए iPhone 16 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस हैं। फोन में एक अलग Camera Control बटन दिया गया है।

आपको बता दें कि iPhone 17 के लॉन्च के बाद कंपनी ने 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट को बंद कर दिया था। लेकिन क्रोमा पर अभी ये iPhones क्रमश: 76,490 रुपये और 99,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।