iPhone 16 Series Launch Roundup: 9 सितंबर को ऐप्पल अपना सालाना इवेंट ‘It’s Glowtime’ इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में ऐप्पल आईफोन 6 सीरीज से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। iPhone 16 Series के साथ इस इवेंट में नई Watch Series 10 और कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। आईफोन 16 सीरीज इस इवेंट में सबसे बड़ा फोकस है और iPhone 15 Series की तरह ही iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन्स इस इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं।

अगर आप आने वाले आईफोन 16 सीरीज फोन्स को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान लें नए ऐप्पल आईफोन 16 Series के बारे में अब तक आई हर जानकारी…

iPhone 11 से iPhone 16 तक, 6 सालों में ऐप्पल ने कुछ यूं बदल दिए अपने आईफोन्स, देखें लुक, डिजाइन व फीचर्स की हर डिटेल

अलग-अलग साइज़ वाले चार iPhones

बता दें कि आईफोन 16 सीरीज में आने वाले सभी आईफोन्स अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में आते हैं। iPhone 16 को 6.1 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। वहीं आईफोन 16 प्रो को 6.3 इंच स्क्रीन, आईफोन 16 प्लस को 6.7 इंच स्क्रीन और आईफोन 16 प्रो मैक्स को 6.9 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 16 Series Screen size

पिछली आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह ही iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट OLED पैनल दिया जाएगा जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जाएगी।

Jio का सुपरहिट प्लान, ग्राहकों की मौज! पूरे 30 दिनों तक हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, JioCinema फ्री

iPhone 15 जैसी डिजाइन और लुक

आईफोन 16 सीरीज की डिजाइन और लुक iPhone 15 Series की तरह ही होगा। लीक्स के मुताबिक, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, यलो,पिंक, ब्लू और पर्पल कलर में ग्लास बैक और ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ग्रे टाइटेनियम, गोल्ड टाइटेनियम कलर में ग्लास बैक और टाइटेनियम फ्रेम के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं iPhone 16 Pro Series में ग्लॉसी फिनिश के साथ टाइटेनियम फ्रेम मिलने की उम्मीद है।

iPhone 16 Pro Max Titanium Frame

iPhone 16 series में मिलेगा A18 चिपसेट

आईफोन 15 सीरीज से अलग इस बार आईफोन 16 सीरीज के सभी हैंडसेट में A18 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में फास्ट A18 Pro चिपसेटदिया जा सकता है जो हाई CPU क्लॉक स्पीड और ज्यादा GPU कोर के साथ आएगा। और यह iPhone 16 व iPhone 16 Plus में दिए जाने वाले A18 चिपसेट से थोड़ा ज्यादा फास्ट होगा।

नई चिप के अलावा आईफोन 16 के चारों वेरियंट में 8GB रैम मिलने की उम्मीद है और ये फोन्स Apple Intelligence के साथ आ सकते हैं। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 256GB बेस स्टोरेज वाला बेस वेरियंट मिल सकता है। जबकि हाई-एंड वेरियंट में 2 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में स्टोरेज की शुरुआत 128 जीबी से होकर 512 जीबी तक जा सकती है।

iPhone 16 Series launch

iPhone 16 Pro series में मिलेगा नया अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में आईफोन 15 जैसे कैमरा हार्डवेयर फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 48 मेगापिक्सल अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है। इसके अलावा iPhone 16 Pro में मौजूदा iPhone 15 Pro Max की तरह 5x ऑप्टिकल ज़ूमिंग के साथ एक नया टेलिफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में रियर पर नई वर्टिकल कैमरा डिजाइन मिल सकती है। फोन में Apple Vision पर 3D प्लेबैक के लिए सपोर्ट मिलेगा। इन आईफोन्स से 4K रेजॉलूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है लेकिन फुटेज पहले से ज्यादा स्टेबल मिल सकती है।

नया कैप्चर बटन और एक बड़ा एक्शन बटन

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ऐप्पल बटन-लेस iPhone लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं लग रहा। अब ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज में बड़ा एक्शन बटन मिलने की उम्मीद हैं। बता दें कि सबसे पहले iPhone 15 Pro में पहली बार एक्शन बटन को कैप्चर बटन के साथ दिया गया था। कैप्चर बटन का इस्तेमाल आईफोन में फोटोज को कैप्चर करने के लिए यूजर्स की मदद के लिए दिया जाएगा।

iPhone 16 Pro Max Capture Button

iPhone 16 Series के सभी फोन्स में Apple Intelligence

आईफोन 16 सीरीज के सभी फोन्स में A18 चिप मिलने की उम्मीद है। बता दें कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन में Apple Intelligence सपोर्ट नहीं दिया गया था। इस बार ऐप्पल इंटेलिजेंस में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। चारों नए आईफोन मॉडल्स को iOS 18 के साथ लॉन्च किया जाएगा लेकिन Apple Intelligence को एक्सपीरियंस करने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

iPhone 16 Pro Max में मिल सकती है अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

वीबो पर OvO Baby Sauce की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4676mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। किसी भी आईफोन में मिलने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। iPhone 16 Plus में 4006mAh जबकि iPhone 15 Plus में थोड़ी सी कम क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा iPhone 16 में 3561mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी और iPhone 16 Pro में 3355mAh री बैटरी हो सकती है।