अगर आप ऐप्पल आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ऐप्पल के दो बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स को भारत में छूट के साथ उपलब्ध कराया गाय है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 और iPhone 15 को अब तक के सबसे कम दाम पर लिया जा सकता है। सबसे खास बात है कि डिस्काउंट पर ऐप्पल आईफोन खरीदने के लिए आपको किसी बैंक कार्ड या कूपन की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं ऐप्पल आईफोन 16 और आईफोन 15 पर मिल रही डील के बारे मे…
iPhone 15 Offer Price
आईफोन 15 की डिजाइन बढ़िया है और स्मूथ आईफोन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इस आईफोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा है जिससे अच्छी क्वॉलिटी की तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं।
इस आईफोन में रेटिना-क्लास डिस्प्ले, iOS फीचर्स और बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है। ई-कॉमर्स साइट पर हाल ही में हुई कटौती के बाद 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 51,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यानी आप बहुत ज्यादा रकम खर्च किए बिना ही ऐप्पल के ईकोसिस्टम का हिस्सा बन सकते हैं।
अगर आप एक ऐसा आईफोन चाहते हैं जो हर दिन के काम जैसे ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया, कॉल्स, कैमरा में बेहतर परफॉर्म करे तो आईफोन 15 एक दमदार विकल्प है।
यूपी में ऐप्पल का पहला स्टोर: 5 करोड़ से ज्यादा किराया, जानें लोकेशन समेत हर डिटेल
iPhone 16 Offer Price
आईफोन 16 में ऐप्पल ने बेहतर फीचर्स दिए हैं। इस डिवाइस में नया A18 चिपसेट दिया गया है जो बेहतर एफिशिएंसी और स्मूथ मल्टीटास्किंग ऑफर करता है।
इस मॉडल में ऐप्पल ने डिजाइन को थोड़ा अपडेट किया है। और इसमें रियर पर वर्टिकल कैमरा लेआउट दिया गा है। iPhone 16 में फिजिकल म्यूट स्विच नहीं है और इसमें कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो iPhone 16 में 48MP प्राइमरी कैमरा है लेकिन Macro कैपेबिलिटी, अल्ट्रा-वाइड लेंस पर ऑटोफोकस और एक अलग कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है। आईफोन 16 में बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतर है। ऐप्पल का दावा है कि फोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है जबकि iPhone 15 में 20 घंटे का दावा किया गया था।
iPhone 16 में नए चिपसेट के साथ ‘Apple Intelligence’ फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है। कुल मिलाकर कहें तो आईफोन 16 ज्यादा स्मूथ परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
दोनों मॉडल्स को अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट से 60,000 रुपये से कम दाम में बेचा जा रहा है। iPhone 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 57,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 15 को 51,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
कौन सा आईफोन खरीदना आपके लिए सही?
अगर आप नया और भविष्य के हिसाब से ज्यादा बेहतर iPhone चाहते हैं-जो तेज़ चले, ज़्यादा समय तक टिके और नए Apple फीचर्स का सपोर्ट दे तो iPhone 16 बेहतर विकल्प है।
अगर आपका बजट सीमित है और आप बिना ज़्यादा खर्च किए एक भरोसेमंद, सॉलिड iPhone चाहते हैं तो iPhone 15 अभी भी एक प्रैक्टिकल चुनाव है। कुल मिलाकर कहें तो लॉन्ग-टर्म वैल्यू और परफॉर्मेंस के लिए iPhone 16 और बजट-फ्रेंडली के लिए iPhone 15 एक अच्छा ऑप्शन है।
