Flipkart Big Billion Day sale 2025: साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सीजन सेल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में मिलने वाले सेल ऑफर्स का खुलासा कर दिया गया है। इस सेल में Apple iPhones पर मिलने वाली डील्स की जानकारी भी दी जा रही है। फेस्टिव सीजन में iPhone 16 को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। एक साल पुराने आईफोन 16 को भी हाल ही में iPhone 17 Series के लॉन्च के बाद भारी-भरकम छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे अन्य ऑफर्स के साथ यह डील और बढ़िया बन जाती है।

एक साल पुराना iPhone 16 अभी भी 2025 में खरीदने के लिए एक बढ़िया विकल्प है। आईफोन 16 में शानदार फीचर्स मिलते हैं और इस हैंडसेट में Camera Control, Action बटन, डुअल कैमरा, बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स हैं। यह आईफोन Apple Intelligence सपोर्ट करता है।

Gemini से साड़ी वाली खूबसूरत फोटो नहीं मिल रही तो जान लें तरीका, गूगल ने खोला सही Prompt लिखने का राज

Flipkart Big Billion Day sale: आईफोन 16 पर शानदार डील

आईफोन 16 को पिछले साल 2024 में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 17 लॉन्च के बाद हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी गई और इसे 69,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत आईफोन 16 को 51,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

ब्लैक एंड व्हाइट से एआई तक: तस्वीरों की बदलती दुनिया, AI से साड़ी वाली फोटो बनाना कितना सुरक्षित?

इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहकों को 3,653 रुपये तक का इंसटेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जबकि SBI कार्ड्स के साथ 2600 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा ई-कॉमर्स दिग्गज पुरानी डिवाइसेज पर एक्सचेंज डील्स भी ऑफर कर रही है। जिसके बाद ऐप्पल का यह आईफोन और सस्ता मिल जाएगा।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को भी फेस्टिव सेल में बड़े डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये के लॉन्च प्राइस पर पेश किया गया था। लेकिन अभी यह 69,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें 5000 रुपये बैंक डिस्काउंट भी शामिल है। वहीं टॉप-ऐंड iPhone 16 Pro Max को बैंक ऑफर के साथ 1,44,900 रुपये की जगह 89,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।