iPhone 16 best Smartphone in world: ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च हुए कुछ महीने बीत चुके हैं। नए iPhones को Qualcomm के Snapdragon X75 5G मॉडम के साथ लॉन्च किया गया है। Galaxy S24 Series में भी 5G Modem मिलता है जो Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है।
लीडिंग नेटवर्क इंटेलिजेंस एंड कनेक्टिविटी फर्म Ookla की एक नई रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में अलग-अलग स्मार्टफोन्स की 5G नेटवर्किंग परफॉर्मेंस का खुलासा हुआ है। 17 नवंबर को पब्लिश होने वाली इस रिपोर्ट में पता चला है कि आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) दुनिया में 5G डाउनलोड स्पीड के मामले में सबसे आगे है। iPhone 16 Series ने इस मामले में Galaxy S24 Series और पिछली जेनरेशन के ऐप्पल आईफोन्स (Apple iPhones) को पीछे छोड़ दिया।
5G Download Speed में आईफोन 16 सीरीज का जलवा
Ookla रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 Series को भारत, एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और नॉर्थ अमेरिका सहित 11 अलग-अलग देशों में 5G डाउनलोड (5G Download Speed) मे गैलेक्सी एस24 को मात दी। median 5G स्पीड हर देश में अलग-अलग होती है। ऐप्पल का लेटेस्ट फोन कुछेक देश जैसे फिलीपींस और ब्राज़ील को छोड़कर अधिकतर देशों में सैमसंग गैलेक्सी एस24 की तुलना में बेहतर 5G डाउनलोड स्पीड देने में सफल रहा।
PM JAY, Ayushman Card के बारे में खूब सवाल, Google पर ट्रेंड हुई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
भारत में iPhone 16 Series औसतन 261 Mbps की डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है, जबकि Galaxy S24 में 251Mbps स्पीड मिलती है। हालांकि, Galaxy S24 5G नेटवर्क पर 19Mbps स्पीड के साथ थोड़ी बेहतर अपलोड स्पीड ऑफर करता है जबकि iPhone 16 सिर्फ 17Mbps तक सीमित है। बात करें लैटेंसी की तो iPhone 16 में Galaxy S24 Series, iPhone 15/14 की तुलना में थोड़ी बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
दुनियाभर में सबसे तेज 5जी डाउनलोड स्पीड ऑफर करने के मामले में भले ही iPhone सबसे ऊपर है। लेकिन साल के सबसे बेस्ट फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन Galaxy S24 और Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन iPhone 16 में स्पीड का यह फर्क बहुत मामूली है। एक आम यूजर को हर दिन इस्तेमाल के दौरान शायद इसमें कोई अंतर भी ना दिखे।
हालांकि, Snapdragon X80 5G मॉडम के साथ आने वाले Snapdragon 8 Elite Soc प्रोसेसर वाले नए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने के साथ ही यह आंकड़ा बदल जाएगा। निश्चित तौर पर नए मॉडम के साथ iPhone 16 में दिए Snapdragon X75 मॉडम से मिलने वाली नेटवर्किंग स्पीड और लैटेंसी दोनों पीछे रह जाएंगे।