Indonesia Expects $1 Billion Investment From Apple to Lift iPhone 16 Ban: बात जब प्रीमियम स्मार्टफोन्स की तो ऐप्पल आईफोन्स (Apple iPhones) का जिक्र होना लाजिमी है। दुनियाभर में ऐप्पल आईफोन्स का दबदबा है और इनकी दीवानगी को लेकर आएदिन खबरें सामने आती रहती हैं। दाम ज्यादा होने के बावजूद ऐप्पल आईफोन्स का क्रेज पिछले कुछ सालों में भारत में भी बढ़ा है। लेकिन कई बार तमाम देशों में नियमों के चलते ऐप्पल की मुश्किलें बढ़ी भी हैं। ऐप्पल और इंडोनेशिया के बीच भी कई बार टकराव हो चुका है।
अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंडोनेशिया ने आईफोन 16 की बिक्री से बैन हटाने के लिए ऐप्पल के सामने एक बड़ी शर्त रखी है। इस शर्त के मुताबिक, इंडोनियाई सरकार ने ऐप्पल से देश में 1 अरब डॉलर के निवेश करने की शर्त रखी है। इंडोनेशिया के इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर Rosan Roeslani ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले चरण के निवेश के पैसे का सेटलमेंट हो चुका है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में ऐप्पल से इस बारे में औपचारिक कमिटमेंट लेटर मिल जाएगा।
इंडोनेशिया में नहीं है ऐप्पल का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
गौर करने वाली बात है कि इंडोनेशिया ने लोकल कॉन्टेन्ट नियमों का पालन नहीं करने के चलते वहां कुछ समय से iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगाकर रखी है। इंडोनेशिया के मंत्री Rosan Roeslani ने कहा कि अगर हम निष्पक्षता चाहते हैं, आपको यहां से फायदा मिलता है। आप यहां निवेश करें और नौकरियां पैदा करें। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में ऐप्पल को अपना निवेश बढ़ाना होगा। गौर करने वाली बात है कि इंडोनेशिया में कंपनी के पास कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं है।
दिसंबर में मचेगी धूम, गदर काटने आ रहे Redmi, Vivo और iQOO 13 के स्मार्टफोन्स
बता दें कि इससे पहले ऐप्पल ने इंडोनेशिया को एक्सेसरीज और कंपोनेंट प्लांट लगाने के लिए करीब 10 करोड़ डॉलर के निवेश का ऑफर दिया था। iphone 16 पर रोक लगाने के बाद इंडोनेशिया ने एपल से अपनी इनवेंस्टमेंट पॉलिसी में बदलाव करने के लिए कहा था।
गौर करने वाली बात है कि इंडोनेशिया अपनी घेरलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और ज्यादा निवेश के लिए पहले भी कड़े प्रतिबंध लगाता रहा है। इससे पहले भी यहां की सरकार ने TikTok को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शॉपिंग फीचर को अलग करने पर मजबूर किया था ताकि सस्ते चीनी सामानों से इंडोनेशिया के रिटेल सेक्टर को बचाया जा सके।