Apple iPhone 15 Pro Max Camera: ऐप्पल द्वारा सितंबर में नई iPhone 15 Series से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। 2022 की तरह ही 2023 में लॉन्च होने वाली आईफोन 15 सीरीज में iPhone 14, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। खबरें हैं कि आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को iPhone 15 Ultra नाम से रीब्रैंड किया जा सकता है। आईफोन 15 अल्ट्रा में पिछले आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह एक बड़ा कैमरा सेंसर होने की खबरें हैं। इस आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी सेंसर दिया जा सकता है। बता दें कि मौजूदा iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX803 सेंसर दिया गया है।
टिप्स्टर Ice universe (@UniverseIce) ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर iPhone 15 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी। टिप्स्टर के मुताबिक, ऐप्पल के आने वाले फ्लैगशिप फोन में 48 मेगापिकस्ल सोनी IMX903 सेंसर दिया जाएगा। बता दें कि 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 Pro Max में सोनी IMX803 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
iPhone 15 Pro Max Camera Details
iPhone 14 Pro Max का कैमरा 1/1.28 इंच है जबकि सोनी IMX903 में करीब 1 इंच का सेंसर है। बड़े सेंसर के साथ यूजर्स पहले से भी ज्यादा डिटेलिंग और लाइट के साथ तस्वीरें कैप्चर कर पाएंगे। आने वाले आईफोन मॉडल में कैमरा साइज़ बढ़ने से कैमरा बंपर का साइज़ भी बढ़ सकता है।
बता दें कि हाल ही में शाओमी जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने बाजार में 1 इंच सेंसर वाले ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Sony IMX903 रियर सेंसर के साथ ऐप्पल अपने प्रतिद्वन्दियों को टक्कर दे पाएगी। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max में 5-6x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पेरिस्कोप लेंस भी दिया जाएगा।
बता दें कि ऐप्पल ने iPhone 14 Series के साथ पहली बार प्रो मॉडल में कैमरा हार्डवेयर अपग्रडे किए हैं। कंपनी ने आईफोन 14 प्रो सीरीज में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया है। 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 3x ऑप्टिकल ज़ूम, अपर्चर एफ/2.8 के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 14 Pro Series में 12 मेगापिक्सलस TrueDepth कैमरा मिलता है। बता दें कि बड़ा कैमरा सेंसर सिर्फ प्रो मॉडल में है जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Plus में ड्यूल 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है।