Apple iPhone 15 Series के मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। ऐप्पल की नई सीरीज के iPhone 15 और iPhone 15 Pro को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब Haitong International Tech Research में ऐनालिस्ट जेफ पू (Jeff Pu) का कहना है कि सीरीज के सबसे बड़े iPhone 15 Pro Max की कीमत में इजाफा किया जाएगा। इसकी वजह है मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में बढ़ोत्तरी होना।

रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि iPhone 15 series के मास प्रोडक्शन की शुरुआत अगस्त 2023 में होगी। इस फेस में 84 मिलियन यूनिट की मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य कंपनी ने रखा है।

अमेरिका के मुकाबले भारत में महंगा है आईफोन

गौर करने वाली बात है कि अमेरिका में Apple iPhone 14 Pro Max को 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत बिना टैक्स 1099 डॉलर है। जबकि इसी वेरियंट को भारत में 1,39,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा जिसका वजह से यह आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में महंगा होगा।

iPhone 15 Series को लेकर खबरें हैं कि मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट के चलते यह आईफोन 14 सीरीज की तुलना में 12 प्रतिशत तक महंगा होगा। बता दें कि आईफोन 14 प्रो के 6.1 इंच और 6.7 इंच मॉडल में बैटरी और डिस्प्ले को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स एक जैसे हैं। लेकिन नई रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स के बढ़े हुए दाम को जस्टिफाई करने के लिए इसमें कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दे सकती है।

फिलहाल, आईफोन में अधिकतम ऑप्टिकल ज़ूम 3x है। हालांकि, आने वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स में पहली बार पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिल सकता है जो 6x ऑप्टिकल ज़ूम तक ऑफर कर सकता है। दूसरे फीचर्स के अलावा फोन में बेहतर पिक्चर औरी वीडियो क्वॉलिटी देने वाले कुछ और फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

ऐनालिस्ट का यह भी कहना है कि आने वाले iPhone 16 मॉडल्स में प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ ‘metalens’ नाम की नई टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। ऐसा होने से Face ID हार्डवेयर का साइज़ कम हो जाएगा। इसके अलावा खबर है कि iPhone 16 में वाई-फाई क्षमता वाला नेटवर्क मॉडम मिलेगा।