Amazon Great Freedom Festival 2025:ऐमजॉन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 सेल भारत में 31 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न कैटेगिरीज में छूट दी जाएगी। इवेंट से पहले, ऐमजॉन ने iPhone 15 पर एक खास डील ऑफर की है। डीलस को और अधिक किफायती बनाने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी हैं। 2023 में लॉन्च किए गए iPhone 15 में 6.1 इंच डिस्प्ले है। फोन A16 बायोनिक चिप के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
iPhone 15 पर बड़ी छूट
ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस आईफोन 15 वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 58,249 रुपये में खरीदने का मौका होगा। बता दें कि इस फोन का ओरिजिनल प्राइस 79,900 रुपये है और फिलहाल ऐमजॉन पर इस फोन को 61,400 रुपये में लिस्ट किया गया है। ग्राहक इस फोन पर 47,150 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। इसके अलावा Amazon Pay-बेस्ड डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी हैं।
ऐमजॉन पर 256 व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अभी क्रमशः 70,800 रुपये और 82,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर ये फोन्स 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 79,900 रुपये और 99,900 रुपयेमें लिस्टेड हैं। हैंडसेट ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर में आते हैं।
आईफोन 15 के अलावा, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और वनप्लस 13R स्मार्टफोन को भी ऐमजॉन की Great Freedom Festival 2025 सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि भारत में ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 सेल की शुरुआत 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी। इस सेल में ग्राहकों को कई अलग-अलग कैटेगिरीज के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा। प्राइम मेंबर्स इन डील्स का फायदा उठाने के लिए 12 घंटे पहले सेल का एक्सेस ले सकते हैं।
आपको बता दें कि iPhone 15 में 6.1 इंच डिस्प्ले दी गई है जो Ceramic Shield प्रोटेक्शन ऑफर करती है। डिवाइस में Apple का A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। फोन 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।