iPhone 15 Price Discount, flipkart big billion days sale: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार आईफोन फैंस को महीनों से आ गया है। Big Billion Days Sale 2024 में ऐप्पल ने iPhone 15 को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध करा दिया है। ऐप्पल आईफोन 15 को फ्लिपकार्ट सेल में बैंक, एक्सचेंज ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ 35000 से कम में लिया जा सकता है। अगर आप भी ऐप्पल आईफोन खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छी डील और मौका आपको शायद ही मिले। चलिए बताते हैं आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिल रही Apple iPhone 15 Deal के बारे में…
iPhone 15 Price Discount in Flipkart Big Billion Days Sale
फ्लिपकार्ट ने पर आईफोन 15 को अब तक की सबसे कम कीमत 54,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,999 रुपये जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
वहीं बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 15 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 74,999 रुपये और 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा HDFC Bank कार्ड के साथ इस आईफोन पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के साथ ऐप्पल का यह आईफोन आप 35,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि पुराने डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन के आधार पर ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा तय की जाती है।
2024 में iPhone 15/15 Plus खरीदना कितना सही?
आईफोन 15 भले ही एक साल पुराना स्मार्टफोन हो लेकिन यह अभी भी सबसे पावरफुल आईफोन में से एक है जिसे आप 60,000 रुपये से कम में ले सकते हैं। वहीं बैंक ऑफर्स लगाने के बाद iPhone 16 आपको 75000 रुपये से ज्यादा दाम में मिलेगा।
आईफोन 15 और आईफोन 16 में सबसे बड़ा फर्क Apple Intelligence का है। A18 प्रोसेसर के साथ आने वाला iPhone 16 में ऐप्पल इंटेलिजेंस मिलेगा जबकि आईफोन 15 में नहीं। लेकिन 20,000 रुपये के बड़े प्राइस गैप को दखें तो आईफोन 15 को खरीदना ज्यादा बेहतर च्वॉइस है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आपको ज्यादा स्टोरेज भी मिल जाएगी और पैसे भी बचेंगे।
हालांकि, आईफोन 16 के साथ आपको ब्रैंड न्यू ए18 चिपसेट मिल जाएगा और ज्यादा वक्त तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट व नए फीचर्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा इसमें नया कैमरा कैप्चर बटन व एक्शन बटन भी मिलता है।
इन मुख्य अंतर के अलावा iPhone 16 और iPhone 15 लगभग एक जैसे हैं। इन दोनों आईफोन्स में 6.1 इंच 60 हर्ट्ज़ स्क्रीन दी गई है जो Dynamic Island के साथ आती है। दोनों डिवाइस में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इनमें एक जैसा कैमरा भी दिया गया है बस सेंसर के सेटअप में बदलाव हुआ है।