Apple Store Down in india: ऐप्पल ने हाल ही में भारत में नई iPhone 15 Series से पर्दा उठाया है। नए आईफोन 15 मॉडल्स के प्री-ऑर्डर से पहले ऐप्पल स्टोर (Apple Store) भारत में डाउन हो गया है। Apple Online Store को डेस्कटॉप पर विजिट करने के दौरान एक पेज खुल रहा है। आपको बता दें कि आज (15 सितंबर) से भारत में आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है।
इस पेज पर ऐप्पल के ऑफिशियल लोगो के साथ टेक्स्ट लिखा हुआ है, ‘We can’t wait either. Pre-orders begin at 5:30 PM IST. See you then।’
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में आयोजित हुए Wonderlust इवेंट में क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने iPhone 15, iPhone 14 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। आइफोन प्रो मॉडल्स को कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में आयोजित हुए Wonderlust इवेंट में क्यूपर्टिनो की इस कंपनी ने iPhone 15, iPhone 14 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। आइफोन प्रो मॉडल्स को कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
40 देशों में आज शुरू होंगे आईफोन 15 सीरीज के प्री-ऑर्डर
बता दें कि भारत, कनाडा, चीन, फ्रांस, जापान सहित 40 देशों में आज (15 सितंबर) शाम 5.30 बजे आईफोन 15 की प्री-बुकिग शुरू होगी। लेकिन ऐसा ऐप्पल स्टोर के दोबारा ऑनलाइन होने के बाद ही हो पाएगा।
याद दिला दें कि इस महीने (सितंबर 2023) में दूसरी बार Apple Store डाउन हुआ है। इससे पहले 12 सितंबर को ऐप्पल इवेंट (Apple Event) शुरू होने से पहले भी स्टोर कुछ वक्त के लिए ऑफलाइन हो गया था।
बता दें कि ऐप्पल ने इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के अलावा Watch Series 9 और Watch Ultra2 भी लॉन्च की हैं। भारत में आईफोन 15 प्रो मैक्स के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,59,000 रुपये है। जबकि आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Apple Watch Series 9 के 41mm GPS-ओनली मॉडल का दाम 41,900 रुपये जबकि Watch Ultra 2 मॉडल का दाम 89,900 रुपये है।