iPhone 15 under 5000 Rupees in Flipkart Big Billion Days Sale: साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सीजन सेल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में ऐप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, गूगल जैसे बड़े ब्रैंड्स के प्रीमियम फोन्स पर आकर्षक छूट ऑफर की जा रही है। बिग बिलियन डेज़ में पॉप्युलर iPhone 15 को 60,000 रुपये से कम दाम में लिस्ट किया गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऑफर्स और डील्स के साथ ऐप्पल का यह फोन 32000 रुपये में आपका हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे Apple iPhone 15 को आप बिग बिलियन डेज़ सेल में अब तक के सबसे कम दाम पर ले सकते हैं।

iPhone 15 को आमतौर पर 69,900 रुपये में बेचा जाता है। 6.1 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में पावरफुल ऐप्पल A16 बायोनिक चिपसेट, डुअल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस कैमरे से कम रोशनी में बेहतर क्वॉलिटी की तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं।

मोटोरोला का धमाल! लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड रेटिंग वाला Moto G75 5G स्मार्टफोन, पानी व धूल से नहीं होगा खराब

iPhone 15 Deal in Flipkart Big Billion Days Sale

लेकिन अगर आप 4,599 रुपये की कीमत पर नए Apple iPhone को लेना चाहते हैं तो आपको पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके नया आईफोन 15 खरीदना होगा। अगर आप पुराने आईफोन मॉड्स जैसे iPhone 14 या इससे पहले के वर्जन यूज कर रहे हैं तो आप सेल में बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं। आईफोन 15 के 128 जीबी बेस वेरियंट को अभी फ्लिपकार्ट पर 58,249 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि आईफोन 15 पिंक व ब्लैक वेरियंट 57,999 रुपये में ही लिस्टेड हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के साथ फोन पर 4000 रुपये तक छूट पाई जा सकती है।

Surya Grahan 2024 in India LIVE: आज है सूर्य ग्रहण, आसमान में दिखेगा Ring Of Fire, क्या भारत में दिखेगा

बता दें कि अगर पुराने आईफोन डिवाइस के बदले नए आईफोन 15 को लेने पर 34,950 रुपये तक छूट पाई जा सकती है। जैसे iPhone 14 को ट्रेड-इन ऑफर में बेचने पर 25,310 रुपये तक छूट मिल जाएगी। इसके अलावा बैंक ऑफर भी है। यानी आप आईफोन 15 को 32000 रुपये के आसपास दाम पर ले सकते हैं।

आपको बता दें कि Flipkart Big Billion Days सेल 6 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इस सेल में कई अलग-अलग कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स पर डील मिल रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रहाक दूसरे स्मार्टफोन्स, किचन गैजेट्स आदि पर बढ़िया डील ले सकते हैं।