iPhone 15 Jio Offer: रिलायंस जियो ने आईफोन 15 पर नए ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो iPhone 15 पर 2,394 रुपये के अतरिक्त बेनिफिट ऑफर कर रही है। बता दें कि ऐप्पल के iPhone 15 की बिक्री आज (22 सितंबर) से देशभर में शुरू हुई है। Jio ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए आईफोन 15 खरीदने पर नए ऑफर्स मिलने की जानकारी दी है।

Reliance Jio iPhone 15 Offer

जियो के मुताबिक, रिलायंस रिटेल स्टोर, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या जियो मार्ट से आईफोन 15 लेने पर नए ऑफर्स मिलेंगे। अगर इन जगहों से ग्राहक नया iPhone 15 लेते हैं तो उन्हें 6 महीने तक 399 रुपये हर महीने का रिचार्ज मुफ्त मिलेगा। बता दें कि जियो के इस प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। यानी कुल मिलाकर जियो ग्राहक 2,394 रुपये के बेनिफिट ले सकते हैं।

  • -बता दें कि यह ऑफर 149 रुपये और इससे ज्यादा के नए प्रीपेड एक्टिवेशन पर ही लागू है।

-नॉन-जियो ग्राहक आईफोन 15 खरीदने पर नया सिम कार्ड ले सकते हैं या फिर MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) एक्सेस कर सकते हैं।

-आईफोन 15 जियो ऑफर 22 सितंबर 2023 से लागू होंगे।

-फ्री ऑफर में मिलने वाले बेनिफिट नई आईफोन 15 डिवाइस में नई प्रीपेड जियो सिम इन्सर्ट होने पर 72 घंटे के भीतर आपके मोबाइल कनेक्शन पर क्रेडिट हो जाएगा।

-एलिजिबल ग्राहकों को जियो नंबर पर जियो आईफोन 15 ऑफर क्रेडिट होने के बाद, एसएमएस/ई-मेल के जरिए जानकारी भेजी जाएगी।

-नया फ्री जियो प्लान सिर्फ आईफोन 15 डिवाइस के लिए ही है।

iPhone 15 कीमत और फीचर्स

आईफोन 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट को देश में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है।

HDFC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर ऐप्पल 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

बात करें फीचर्स की तो ऐप्पल आईफोन 15 को डायनमिक आइलैंड के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन iOS 17 पर चलता है। इसमें ऐप्पल का लेटेस्ट U2 Ultra-वाइडबैंड चिपसेट है। इसके अलावा ऐप्पल ने पहली बार लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आईफोन में दिया है।

बात करें आईफोन 15 की तो इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले मिलती है जो 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में ए16 बायोनिक चिपसेट मिलता है। iPhone 15 को 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है।