iPhone 15 iPhone 14 Price Cut In India: Apple हर साल अपने नए आईफोन मॉडल्स लॉन्च करने के बाद पुरानी आईफोन लाइनअप के दाम कर देती है। साल 2024 में भी यह सिलसिला बरकरार है और सोमवार (9 सितंबर 2024) को iPhone 16 Series रिलीज होते ही टेक कंपनी ने पिछली जेनरेशन के iPhone Models के दाम 10,000 रुपये तक कम कर दिए हैं। इसके अलावा ऐप्पल ने लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज लॉन्च के बाद कुछ पुराने आईफोन्स को भारत में बंद भी कर दिया है।

iPhone 15 Price in India

आईफोन 15 को 2023 में लॉन्च किया गया था और अब Apple Store Online पर इसका दाम 10,000 रुपये तक कम हो गया है। फिलहाल आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को 79,900 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,900 रुपये की जगह 79,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वर्जन अब 1,09,900 रुपये की जगह 99,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आईफोन 15 स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो कलर में खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus से उठा पर्दा, नए ऐप्पल आईफोन्स में AI फीचर्स और पावरफुल कैमरा सेटअप, जानें कीमत व सारी खूबियां

iPhone 14 Price cut in India

आईफोन 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब भारत में 59,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि पहले यह फोन 69,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। iPhone 14 के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 89,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि आईफोन 14 को साल 2022 में 79,900 रुपये में रिलीज किया गया था लेकिन आईफोन 15 के ल़न्च के बाद इसके दाम कम कर दिए गए थे।

Apple Event iPhone 16 Launch: लॉन्च हुई iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज, Apple Watch Series और AirPods 4 से भी उठा पर्दा

जबकि आईफोन 14 को ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, रेड, स्टारलाइट व्हाइट और यलो कलर में खरीदा जा सकता है।

हमारी सलाह है कि आईफोन के इन मॉडल्स के लेटेस्ट प्राइस और ऑफर्स चेक करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर जाएं, यहां आपको अतिरिक्त डिस्काउंट व ऑफर्स मिल सकते हैं।

iPhone 14, iPhone 15 खरीदना क्यों है फायदे का सौदा?

आपको बता दें कि पिछली जेनरेशन के आईफोन मॉडल्स को खरीदना फायदे का सौदा इसलिए हो सकता है कि आपको नए मॉडल्स की तरह इन पर अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने होंगे। आमतौर पर ऐप्पल अपने हैंडसेट में 5 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देता है।

आपको बता दें कि भारत में लेटेस्ट iPhone 16 को 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

इसके अलावा क्यूपर्टिनो की इस टेक कंपनी ने भारत में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max बंद कर दिए हैं। अब देश में ऐप्पल अपने iPhone 13, Watch Series 9 भी नहीं बेचेगी।