Google ने हाल ही में अपनी Pixel 7 Series के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro को दमदार फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। गूगल के ये फोन बाजार में मौजूद दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देंगे। सितंबर, 2022 में Apple iPhone 14 Series में चार नए हैंडसेट लॉन्च किए गए है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max कई सारे नए फीचर्स औ टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। हम करेंगे आईफोन 14 प्रो और पिक्सल 7 प्रो की तुलना और जानेंगे कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन है बेस्ट?

iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Display

डिस्प्ले के मामले में आईफोन 14 प्रो और गूगल पिक्सल 7 प्रो एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच वाली कॉम्पैक्ट डिस्प्ले दी गई है जबकि गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। अगर आप प्रोडक्टिविटी के लिए नया फोन चाहते हैं तो डिस्प्ले के मामले में पिक्सल 7 ज्यादा बेहतर विकल्प है। पिक्सल ने अपने फोन में क्वाडएचडी+ 1440 x 3120 पिक्सल रेजॉलूशन वाला AMOLED पैनल दिया है जो LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे फोन में 1 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है।

बात करें आईफोन 14 प्रो की तो इसमें सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले पैनल है जो फुलएचडी+ 1179 x 2556 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। इसमें भी 1 से 120 हर्ट्ज़ तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10 सर्टिफिकेशन, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दिया गया है। डायनामिक आइलैंड में Face ID के लिए हार्डवेयर सेंसर है जो 3D फेशियल रिकग्निशन के तौर पर मौजूद है।

iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Specs, Software

बात करें आईफोन 14 प्रो की तो इसमें iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का शानदार ऑप्टिमाइज़ेशन मिलता है। इस आईफोन में ऐप्पल ए16 बायोनिक बिल्ट है जो 4nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बेस्ड है और यह हेक्सा-कोर आर्किटेक्चर के साथ आता है। दइसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी व 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

वहीं गूगल पिक्सल 7 प्रो ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और इसमें Google Tensor G2 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। स्मार्टफोन में 5nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बेस्ड चिपसेट है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G710 MC10 मिलता है। चिपसेट के अलावा हैंडसेट में 12GB रैम, 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Camera

DxOMark के एक्सपर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 7 प्रो अब तक का बेस्ट कैमरा फोन है। इस स्मार्टफोन में OIS और लेज़र ऑटोफोकस के साथ ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में OIS और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल ज़ूम व 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे दिए गए हैं।

iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Battery

गूगल पिक्सल 7 प्रो में आईफोन 14 प्रो की तुलना में ज्यादा बड़ी बैटरी मिलती है। अगर आप ऐप्पल डिवाइस में बड़ी बैटरी चाहते हैं तो आईफोन 14 प्रो की जगह आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Pro vs Google Pixel 7 Pro Price

आईफोन 14 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये है। जबकि गूगल पिक्सल 7 प्रो को देश में 84,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।