Apple ने इसी महीने अपनी नई iPhone 14 Series में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max कंपनी के नए फोन हैं। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स स्मार्टफोन Dynamic Island फीचर के साथ आते हैं और इसे लेकर सबसे ज्यादा चर्चा भी है। हालांकि, अगर आप ऐंड्रॉयड फोन यूज करते हैं और ऐप्पल के इस नए फीचर का मजा चाहते हैं तो आपको ना तो फोन बदलने की जरूरत है, ना ऑपरेटिंग सिस्टम की। प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐप के जरिए कोई भी ऐंड्रॉयड फोन यूजर ऐप्पल के इस नए ऐप का मजा ले सकता है।
Google Play Store पर उपलब्ध DynamicSpot ऐप के जरिए नॉच या पिल-शेप कटआउट वाले किसी भी ऐंड्रॉयड फोन पर Dynamic Island मिल जाएगा। इस ऐप को सेटअप करने में बहुत कम वक्त लगता है और एक बार सेटअप के बाद आपके फोन में Dynamic Island फीचर काम करने लगेगा।
हम आपको बता रहे हैं उस तरीके के बारे में जिसके जरिए आप ऐप को आसानी से सेटअप कर सकते हैं। बता दें कि यह फीचर उन ऐंड्रॉयड फोन के साथ बेहतर तरीके से काम करता है जिन पर बीच में नॉच दी गई है।
स्टेप 1: प्ले स्टोर से DynamicSpot ऐप डाउनलोड करें
DynamicSpot ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। प्ले स्टोर पर जाकर dynamicspot सर्च करें और फिर ऐप इंस्टॉल करें
स्टेप 2: ऐप को सेटअप करें
जब ऐप को पहली बार खोलेंगे तो स्क्रीन पर दिख रहे Next बटन पर टैप करें और फिर Permissions पेज पर जाएं। यहां आपको Select Apps, Notification Access और Draw on Screen तीन ऑप्शन मिलेंगे।
यूजर को नोटिफिकेशन दिखाने के लिए Select Apps में जाना होगा और ऐप्स को परमिशन देनी होगी। वहीं आने वाली नोटिफिकेशन देखने के लिए Notification Access में जाकर DynamicSpot टॉगल को ऑन करना होगा।
तीनों परमिशन देने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे ‘Done’ ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 3: और पिल को एडजस्ट करें
अब मुख्य मेन्यू में दिख रहे Popup settings में जाकर Dimensions में जाएं और पिल को अपने फोन की नॉच या पिल के साथ अलाइन करने के लिए तीन स्लाइडर को एडजस्ट करें।
इसके अलावा आप Popup Settings में जाकर दूसरे फीचर्स को भी ऑन-ऑफ कर सकते हैं और आइलैंड को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि ऐप के Pro वर्जन के लिए 99 रुपये देने होंगे। प्रो वर्जन में सिंगल टैप पर कॉन्फिगरेशन और लॉन्ग प्रेस ऐक्शन के अलावा लॉक स्क्रीन पर आइलैंड दिखने जैसे फीचर्स शामिल हैं।