Apple ने इसी साल अपनी iPhone 14 Series में चार नए स्मार्टफोन- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं। आईफोन 14 प्रो मॉडल्स काफी महंगे हैं जबकि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस थोड़े से किफायती विकल्प हैं। आईफोन 14 छोटा जबकि आईफोन 14 प्लस बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। 7 अक्टूबर से iPhon 14 Plus देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। आईफोन 14 की तुलना में यह थोड़ा महंगा है। आपको बताते हैं आईफोन 14 सीरीज के इन दोनों फोन में क्या-कुछ है फर्क…
iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Display, Design
आईफोन 14 स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। वहीं प्लस वेरियंट में थोड़ी बड़ी 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है।
इन दोनों आईफोन को सेरेमिक शील्ड फ्रंट के साथ ऐरोस्पेस-ग्रेड ऐल्युमिनियम से बनाया गया है। फोन वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं और 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में भी रहने पर खराब नहीं होने का दावा है। इन दोनों ऐप्पल फोन में MagSafe cases, Wallets और वायरलेस चार्जर सपोर्ट मिलता है।
Emergency SOS
ऐप्पल के ये दोनों लेटेस्ट आईफोन Emergency SOS फीचर के साथ आते हैं।
Crash detection
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में Crash Detection फीचर दिया गया है जिससे कार क्रैश के समय यूजर के इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को जानकारी देना और इमरजेंसी सर्विस को कॉल करना संभव होता है।
iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Camera
इन दोनों आईफोन में एक जैसे कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 में एडवांस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। ऐप्पल ने आईफोन 14 सीरीज मॉडल में Photonic Engine Tecnology दी है जिसे लेकर कहना है कि कम रोशनी में भी बेहतर क्वालिटी की फोटो क्लिक होगी। दोनों फोन में सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन मिलता है।
बात करें फ्रंट कैमरे की तो आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस 12 मेगापिक्सल TrueDepth सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं।
iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Battery
आईफोन 14 प्लस में बेसिक आईफोन 14 की तुलना में थोड़ी बड़ी बैटरी मिलती है। ऐप्पल का दावा है कि आईफोन 14 प्लस से सिंगल फुल चार्ज में 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक जबकि आईफोन 14 से 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिल जाएगा। इन फोन से क्रमशः 100 घंटे व 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। दोनों ही आईफोन फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Processor
ऐप्पल ने पहली बार नए आईफोन में पिछले साल वाला चिपसेट दिया है। ऐप्पल ने सिर्फ प्रो मॉडल में ही लेटेस्ट ए16 चिपसेट दिया है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में ए15 बायोनिक चिपसेट मिलता है। इन दोनों आईफोन में Face ID डिटेक्शन फीचर दिया गया है।
ऐप्पल आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 हैंडसेट 5G क्षमता के साथ आता है।
iPhone 14 Plus vs iPhone 14 Storage
दोनों आईफोन वेरियंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन आते हैं। दोनों ही आईफोन मॉडल ड्यूल ईसिम सपोर्ट करते हैं।