iPhone 14 Plus को आखरिकार 7 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि ऐप्पल की नई आईफोन 14 सीरीज का यह इकलौता स्मार्टफोन है जिसकी बिक्री सितंबर 2022 में देश में शुरू नहीं हुई थी।
आईफोन 14 प्लस में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स आईफोन 14 वाले ही हैं। दोनों फोन में सिर्फ डिस्प्ले साइज़ और बैटरी लाइफ का अंतर है। ऐप्पल आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। आपको बताते हैं Apple के इस नए आईफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
iPhone 14 Plus price in India
आईफोन 14 प्लस को ऐप्पल इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है। यह फोन 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इनकी कीमत क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है। ऐप्पल के स्मार्टफोन को ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और PRODUCT RED कलर में लिया जा सकता है।
iPhone 14 Plus specifications
आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन (1284×2778 पिक्सल) है। आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन को बनाने में आगे की तरफ सेरेमिक शील्ड के साथ ऐल्युमिनियम डिजाइन मिलता है। जबकि फोन ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। हैंडसेट डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।
आईफोन 14 प्लस में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए TrueDepth कैमरा दिया गया है। इन कैमरों से 60fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन iOS 16 पर चलता है। बायोमीट्रिक ऑप्शन के तौर पर इसमें FaceID फीचर मिलता है। ऐप्पल ने दावा किया है कि स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल फुल चार्ज में 26 घंटे तक वीडियो प्लेटाइम दे सकती है। आईफोन 14 प्लस 20W से ज्यादा वायर्ड चार्जिंग और 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट 7.8mm पतला है और इसका वज़न करीब 203 ग्राम है।