iPhone 14 Offer Price: ऐप्पल ने साल 2022 में A15 Bionic चिप वाला आईफोन 14 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ऐप्पल का यह फोन Vijay Sales पर भारी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट से फोन खरीदने पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 3500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा, ग्राहक अतिरिक्त डिस्काउंट और EMI का फादा भी ले सकते हैं। आपको बताते हैं iPhone 14 पर मिल रही डील के बारे में…

iPhone 14 Deal

विजय सेल्स ने अपनी वेबसाइट पर iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 51,900 रुपये में लिस्ट किया है। इससे पहले यह फोन 59,900 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध था। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल्स को क्रमशः 54,900 रुपये और 64,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है।

Poco M7 Plus 5G: 7000mAh बैटरी, 50MP रियर कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस आईफोन को ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड व EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के बाद आईफोन 14 की कीमत घटकर 49,900 रुपये रह जाएगी।

अगर फोन को एकमुश्त दाम पर खरीदते हैं तो HDFC Bank कार्ड के साथ 3500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। iPhone 14 को 8,332 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। बता दें कि इस हैंडसेट को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन iPhone 15 Series के लॉन्च होने के बाद डिवाइस की कीमत घटकर 69,900 रुपये रह गई।

सावधान! ऑफिस कंप्यूटर पर WhatsApp खोलना पड़ सकता है भारी, सरकारी चेतावनी के बाद मचा हड़कंप

iPhone 14 Specifications

आईफोन 14 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

आईफोन 14 में Face ID भी है जो इसके फ्रंट-फेसिंग TrueDepth Camera में इनबिल्ट है। ऐप्पल के इस फोन में IP68 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बिल्ड है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस आईफोन से 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिल जाएगा।