iPhone 14 और iPhone 14 Pro के कलर वेरियंट को लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। ऐप्पल की आने वाली सीरीज के बारे में लगातार पिछले कई महीनों से जानकारी सामने आ रही है। अब पता चला है कि ऐप्पल आईफोन 14 को छह और आईफोन 14 प्रो को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। एक टिप्स्टर ने यह दावा किया है। टिप्स्टर का यह भी कहना है कि iPhone 14 Series में 30W वायर्ड चार्जिंग मिलेगी। आपको बताते हैं आईफोन 14 सीरीज के बारे में लीक में क्या-कुछ पता चला है।

टिप्स्टर Jioriku ने पोस्ट कर बताया है कि आईफोन 14 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, रेड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि आईफोन 13 के पिंक कलर की जगह पर्पल कलर वेरियंट आने की जानकारी है। इसी तरह आईफोन 14 प्रो को गोल्ड, ग्रेफाइट, ग्रीन, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है। यानी आईफोन 13 प्रो की जगह कंपनी सिएरा ब्लू कलर ला सकती है। इससे पहले भी ग्राफिक डिजाइनर Ian Zelbo (@ianzelbo) ने यूट्यूब पर Front PAge Tech चैनल के Jon Prosser (@jon_prosser) के साथ मिलकर प्रो मॉडल को पर्पल कलर वेरियंट में लाए जाने की जानकारी दी थी।

iPhone 14 Series Specifications leaked

इसके अलावा टिप्स्टर ने आईफोन 14 सीरीज के दूसरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी पोस्ट किए हैं। इससे पहले भी ये जानकारी लीक हो चुकी है। टिप्स्टर का कहना है कि ऐप्पल के नए आईफोन में 30W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस सीरीज में पिछले साल के मॉडल वाले ही स्टोरेज ऑप्शन, गोर्ल्ला ग्लास विक्टस और बेहतर MagSafe बैटरी मिलेगी। टिप्स्टर ने आईफोन 14 सीरीज में होल पंच डिस्प्ले पैनल मिलने की बात कही है।

टिप्स्टर का यह भी कहना है कि आने वाले फोन्स में मिलने वाला always-on display फीचर वैसा ही दिखता है, जैसा कि इसी हफ्ते Xcode की लीक में देखा गया था। इसके अलावा लीक में बताया गया है कि आईफोन 14 सीरीज में A16 Bionic चिपसेट होगा जो 5nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है।

iPhone 14 Series Price leaked

एक लेटेस्ट रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 63,200 रुपये) हो सकती है। बता दें कि आईफोन 13 को भी इसी कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। खबरों के मुताबिक, ऐप्पल इस साल 13 सितंबर को iPhone 14 Series इवेंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में Apple Watch Series 8 और Apple Watch Series 8 Pro लॉन्च हो सकते हैं।