Apple ने उम्मीद के मुताबिक 7 सितंबर 2022 को आयोजित Far Out इवेंट में नई iPhone 14 Series से पर्दा उठा दिया। अमेरिका के क्यूपर्टिनो की दिग्गज टेक कंपनी ने चार नए आईफोन Apple ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए। नए आईफोन में कई नए फीचर्स मिलेंगे। नए आईफोन में पिछली जेनरेशन सीरीज की तुलना में बेहतरीन कैमरा और बैटरी होने का दावा किया गया है। इनमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी ऐप्पल ने उपलब्ध कराई है। आपको बताते हैं नए आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के बारे में सबकुछ…

iPhone 14, iPhone 14 Plus Specifications

ऐप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है। इन मॉडल्स में पिछले आईफोन 13 वाली नॉच ही मिलती है। ऐप्पल ने इन स्मार्टफोन में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया है। ऐप्पल ने इस बार आईफोन 14 सीरीज में 5-core GPU दिया है।

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। लेकिन ऐप्पल का कहना है कि प्राइमरी 12 मेगापिक्सल में पहले की तुलना में बड़े सेंसर मिलेगा। वहीं 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी पहले से बेहतर है। कंपनी का कहना है कि इन फोन से कम रोशनी में बेहतर क्वॉलिटी की तस्वीरें कैद हो सकती है। इस बार फ्रंट कैमरे में भी ऐप्पल ने ऑटोफोकस फीचर दिया है। ऐप्पल ने वीडियो को ज्यादा स्टेबल बनाने के लिए नया Action मोड भी नए आईफोन 14 मॉडल्स में उपलब्ध कराया है।

खास बात है कि ऐप्पल ने आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में eSIM सपोर्ट दिया है और अमेरिका में उपलब्ध होने वाले मॉडल्स में सिम ट्रे नहीं मिलेगी। इन दोनों फोन में क्रैश डिटेक्शन फीचर भी है। इसके अलावा जैसा कि हमने बताया ये फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए emergency SOS ऑफर करते हैं। दोनों मॉडल में ये फीचर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि पहले दो साल के लिए यह सर्विस फ्री होगी। इसके अलावा फिलहाल यह फीचर अमेरिका और कनाडा तक ही सीमित है।

iPhone 14, iPhone 14 Plus Price

ऐप्पल आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (79,900 रुपये) से शुरू होती है। वहीं आईफोन 14 प्लस को 899 डॉलर (89,900 रुपये) के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। फोन के लिए 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। ऐप्पल आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर जबकि प्लस वेरियंट की बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Specifications

आईफोन 14 प्रो को नए पर्पल कलर वेरियंट में लाया गया है। ऐप्पल ने इसे डीप पर्पल नाम दिया है। फोन में इस बार नॉच को रीडिजाइन किया गया है और यह पिल शेप में मौजूद है। खास बात है कि आईफोन 14 प्रो में डायनामिक आइलैंड नॉच है जो यूजर की ऐक्टिविटी के हिसाब से बदल जाएगी। यानी म्यूजिक ऐप या फिर कोई और ऐप खुलने पर इसकी शेप बदलेगी।

आईफोन 14 प्रो सीरीज में ऐप्पल ने लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट दिया है। ऐप्पल का कहना है कि यह पावर एफिशिएंट है। बात करें कैमरे की तो आईफोन 14 प्रो के कैमरे में बड़ा अपग्रेड देखने को मिला है। कंपनी ने इस बार इस सीरीज में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी है।

iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Price

आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (1,29,900 रुपये) जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1099 डॉलर (1,39,900 रुपये) रखी गई है।