कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार Apple ने पिछले हफ्ते अपनी नई iPhone 14 Series लॉन्च कर दी। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। ऐप्पल आमतौर पर अपने आईफोन की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है। लेकिन अब एक रिपोर्ट में नई आईफोन 14 सीरीज के चारों स्मार्टफोन्स की बैटरी क्षमता की जानकारी दी गई है। बता दें कि iPhone 14 सीरीज के ये हैंडसेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इनकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।
MacRumors ने चीन की एक रेगुलेटरी डेटाबेस वेबसाइट के हवाले से आईफोन 14 सीरीज की बैटरी क्षमता का खुलासा किया है। iPhone 14 में 3279mAh, आईफोन 14 प्लस में 4325mAh, आईफोन 14 प्रो में 3200mAh और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 4323mAh की बैटरी दी गई है। रिपोर्ट में पुराने आईफोन मॉडल में दी गई बैटरी की भी तुलना की गई है।
iPhone 13 mini में 2406mAh बैटरी, iPhone 13 में 3227mAh बैटरी, iPhone 13 Pro में 2406mAh बैटरी और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 4352mAh बैटरी दी गई थी। आईफोन 14 प्रो मैक्स को छोड़कर बाकी सभी आईफोन 14 सीरीज मॉड्ल्स में बड़ी बैटरी दी गई है।
जैसा कि हमने बताया कि ऐप्पल आधिकारिक तौर पर आईफोन की बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं देती है। लेकिन थर्ड-पार्टी टियरडाउन से हर बार आईफोन मॉडल की बैटरी की जानकारी मिल जाती है। ऐप्पल ने दावा किया है कि आईफोन 14 सीरीज में इस साल पिछले साल वाले आईफोन की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि आईफोन 14 प्लस में अब तक आए किसी भी आईफोन के मुकाबले सबसे बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।
iPhone 14 Series Price in India
बात करें कीमत की तो आईफोन 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में आता है। आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये जबकि 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है। वहीं आईफोन 14 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,39,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 1,79,900 रुपये में मिलता है। बात करें आईफनो 14 प्रो मैक्स की तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,39,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,49,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,69,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,89,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।