ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्मार्टफोन्स पर कई डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप Apple iPhone 13 खरीदने के लिए बढ़िया ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो सही समय है। आप ऐप्पल के इस फोन की खरीद पर 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी हैं। आइये आपको बताते हैं आईफोन 13 पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से…

iPhone 13 के बेस मॉडल को 79,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट से फोन को कम दाम पर लिया जा सकता है।

बात करें फ्लिपकार्ट की तो यहां भी 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 69,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ 10 फीसदी (1 हजार रुपये तक) की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर फोन को 16,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में लेने का भी मौका है।

बात करें ऐमजॉन की तो ऐप्पल आईफोन 13 के 128 जीबी वेरियंट को 10 हजार रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐमजॉन इंडिया पर आईफोन 13 का यह वेरियंट 69,900 रुपये के साथ लिस्ट है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ फोन पर 10 फीसदी (1,500 रुपये तक) की छूट मिल जाएगी। फोन के दूसरे स्टोरेज वेरियंट पर भी छूट मिल रही है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 5,000 रुपये की छूट के साथ 84,900 रुपये जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 10,410 रुपये की छूट के साथ 99,490 रुपये में उपलब्ध है।

ऐप्पल आईफोन 13 स्मार्टफोन में 6.1 सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऐप्पल का ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन iOS 15 के साथ आता है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं जिनसे 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। आईफोन 13 में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। ऐप्पल आईफोन 13 स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरियंट में आता है, आप अपनी जरूरत के मुताबिक वेरियंट चुन सकते हैं।