iPhone 13 Price, Amazon Great Indian Festival 2024 Sale: साल की सबसे बड़ी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ 27 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। सेल से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने आने वाली फेस्टिव सीजन सेल के तहत कुछ डील्स की जानकारी देना शुरू कर दिया है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने अब पुष्टि कर दी है कि iPhone 13 को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। और निश्चित तौर पर 40,000 रुपये से कम में नया आईफोन एक बेहतरीन च्वॉइस है।
Apple iPhone 13 Price Discount
आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 और iPhone 15 Pro Series को बंद कर दिया था। हालांकि, इसका मतलब यह है कि अब ऐप्पल के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर ये फोन्स उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन पोर्टल पर आईफोन 13 अभी 47,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।
आपको बता दें कि ऐप्पल आईफोन 13 को 2021 में लॉन्च किया गया था और यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास है। iPhone 12 के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर आए इस आईफोन में एक छोटी नॉच, नई चिप, बेहतर बैटरी लाइफ, डुअल कैमरा सेटअप दिए गए हैं। हैंडसेट में 6.1 इंच बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है और फोन IP68 रेटेड वाटर व रेजिस्टेंस के साथ आता है।
iPhone 13 में वायरलेस चार्जिंग, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन से 60fps पर डॉल्बी विज़न फॉरमेट में 4K वीडियो शूट की जा सकती हैं और Cinematic मोड के साथ आने वाला यह पहला आईफोन है।
iPhone 13 खरीदने की बात करें तो यह आईफोन 14 जितना ही बढ़िया है और A15 चिपसेट के साथ आता है। बता दें कि 128GB बेस स्टोरेज के साथ आने वाला यह पहला आईफोन वेरियंट भी है। अगर आप एंट्री-लेवल iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो बेस वेरियंट भी कई सारे यूजर्स के लिए पर्फेक्ट ऑप्शन है।
गौर करने वाली बात है कि आईफोन 13 में iOS 18 अपडेट भी मिलेगा। लेकिन iPhone 15 और iPhone 14 की तरह इसमें Apple Intelligence फीचर नहीं दिया जाएगा।
iPhone 13 को 2024 में खरीदना कितना सही?
भले ही आईफोन 13 तीन साल पुराना हो, लेकिन अभी भी यह एक शानदार डिवाइस है। अगर आपका बजट 40,000 रुपये से कम है तो एक पर्फेक्ट आईफोन है। अगर आपके पास आईफोन 11 या पुराना मॉडल है तो iPhone 13 एक बढ़िया अपग्रेड हो सकता है।