Flipkart पर फिलहाल फेस्टिव सीजन के मौके पर Big Diwali Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, लैपटॉप एक्सेसरीज और दूसरे जरूरी घरेलू सामानों को डिस्काउंट पर ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में ऐप्पल आईफोन 13 को भी सस्ते में खरीदने का मौका है। हम आपको बता रहे हैं Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही Apple iPhone 13 डील के बारे में सबकुछ…
Apple iPhone 13 Offer Price
सेल के दौरान ऐप्पल आईफोन 13 मिनी को फ्लिपकार्ट से 38,090 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 13 मिनी के 128 जीबी वेरियंट को लॉन्च के समय 64,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। 15 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद हैंडसेट को 54,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लेकिन आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ फोन को और सस्ते में ले सकते हैं।
आईफोन 13 मिनी पर 16,900 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले ग्राहक छोटी स्क्रीन वाले इस आईफोन को 16,900 रुपये तक की छूट के साथ ले सकते हैं। अगर ग्राहक पुराने डिवाइस को 16,900 रुपये तक में एक्सचेंज कर लेते हैं तो आईफोन 13 मिनी की प्रभावी कीमत 38,090 रुपये रह जाएगी।
ध्यान देने वाली बात है कि एक्सचेंज ऑफर इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस कंपनी का फोन है और स्मार्टफोन किस कंडीशन में है। बता दें कि ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर भी लागू होंगे।
बैंक ऑफर की बात करें तो कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 1750 रुपये और क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 1250 रुपये तक छूट मिलेगी। वहीं एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 1250 रुपये की छूट मिल जाएगी।
आईफोन 13 मिनी स्मार्टफोन 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। इसे ग्रीन, ब्लू, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड, मिडनाइट, पिंक, एल्पाइन ग्रीन और रेड कलर में उपलब्ध कराया गया था। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 5.4 इंच रेटिना डिस्प्ले मिलती है।
कैमरे की बात करें तो आईफोन 13 मिनी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।