Flipkart पर 17 जून तक End-of-Season सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट अलग-अलग कैटिगिरी के प्रोडक्ट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन्स पर आकर्षक ऑफर दे रही है। सेल में Apple iPhones को भी सस्ते में खरीदने का मौका है और आप iPhone SE, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13, iPhone 13 Mini और iPhone SE 3 को छूट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऐपल आईफोन को सेल में बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लेने का मौका है।

iPhone SE 2020
सबसे पहले बात ऐप्पल के सबसे सस्ते आईफोन यानी iPhone SE 2020 की, इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 34,900 रुपये में खरीदने का मौका है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 44,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को फ्लिपकार्ट से लेने पर 12,500 रुपरये तक एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी है। ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट खरीदने पर छूट मिल जाएगी। फोन लेने पर 3 महीने के लिए Gaana Plus सब्सक्रिप्शन और हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जा रहा है।

iPhone 11
आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 41,999 रुपये जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,999 रुपये में लिया जा सकता है। आमतौर पर ये फोन्स क्रमशः 49,999 रुपये और 54,900 रुपये में मिलते हैं। फ्लिपकार्ट से ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 2,250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। पुराने फोन पर 12,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा Ganna Plus, Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जा रहा है।

iPhone 12
आईफोन 12 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 53,999 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 58,999 रुपरये और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 68,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 2,250 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन को 5 प्रतिशत डिस्काउंट पर लेने का मौका है।

iPhone 13
आईफोन 13 स्मार्टफोन को भी फ्लिपकार्ट की सेल में छूट के साथ बेचा जा रहा है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,999 रुपये जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में खरीदने का मौका है। ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Gaana Plus और Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जा रहा है।

iPhone 13 mini
आईफोन 13 मिनी स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 64,999 रुपये जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 73,999 रुपये में खरीदने का मौका है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से फोन खरीदने पर 15,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। वहीं ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हैंडसेट को 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

iPhone SE 3: लेटेस्ट आईफोन एसई 3 मॉडल को भी ऐंड ऑफ सीज़न सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 41,900 रुपये जबकि 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,900 रुपये में खरीदने का मौका है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 56,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी।