Apple ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) लॉन्च करने के बाद आईफोन 13 की बिक्री बंद कर दी थी। लेकिन Flipkart Big Billion Days सेल में आईफोन 13 को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया गया था। अब जबकि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल खत्म हो गई है लेकिन अभी भी ऐप्पल का यह आईफोन से वाले प्राइस पर ही लिस्टेड है। iPhone 13 को फ्लिपकार्ट पर 40,999 रुपये के दाम पर लिस्ट किया गया है। लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ हैंडसेट की कीमत 40,000 रुपये से भी कम रह जाएगी। अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप एक्सचेंज ऑफर में और ज्यादा छूट पा सकते हैं
लेकिन अब सवाल है कि 2021 में लॉन्च हुए और अब बंद हो चुके आईफोन 13 को खरीदने क्या वाकई फायदे का सौदा है? आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…
नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, रूट और किराया
iPhone 14 जितना ही अच्छा ऑप्शन है iPhone 13
आपको बता दें कि आईफोन 13 और आईफोन 14 में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन आईफोन 4, ऐप्पल आईफोन 13 से 10,000 रुपये सस्ता है। अगर आप 40,000 रुपये के आसपास एक आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आईफोन 13 एक शानदार विकल्प है। आईफोन 14 से तुलना करें तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको iPhone 13 में नहीं मिलेगा।
हालांकि, अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 15000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे और आईफोन 13 की तुलना में यह निश्चित तौर पर बड़ी अपग्रेड है।
ऐप्पल द्वारा फोन बंद करने से कितना फर्क?
आपको बता दें कि ऐप्पल ने आधिकारिक तौर पर iPhone 13 को बंद कर दिया है। लेकिन इससे आईफोन 13 खरीदने वालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐप्पल के किसी आईफोन के बंद करने से होता सिर्फ यह है कि ग्राहक अब iPhone 13 को सीधे ऐप्पल स्टोर से नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन फोन के साथ मिलने वाली सभी वारंटी और अतिरिक्त Apple Care+ का फायदा ग्राहकों को मिलता है।
iPhone 13 कितने समय तक चलेगा?
अगर आप बढ़िया से हैंडल करते हैं तो आईफोन सालों तक आपका साथ दे सकते है। अभी आईफोन 13 स्मार्टफोन को 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स और मिलेंगे। ऐप्पल आमतौर पर iPhones में 5 या 6 साल तक बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट देती है। और iPhone 13 में अभी iOS 19, iOS 20 और iOS 21 अपडेट मिलेंगे। हालांकि, हार्डवेयर लिमिटेशन्स के चलते हो सकता है कि फोन में लेटेस्ट अपडेट के साथ सभी फीचर्स सपोर्ट ना करें।
आईफोन 13 आसानी से 3 साल बढ़िया काम करेगा। और तीन साल के बद भी बैटरी रिप्लेस करवाकर आप फोन की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं और अगले कुछ साल तक आईफोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
कुल मिलाकर कहें तो 2024 में भी आईफोन 13, 40000 रुपये से कम में एक बढ़िया ऑप्शन है। हालांकि, अगर आप ऐप्पल के फैन नहीं हैं तो आप इतने ही दाम में आईफोन 13 से ज्यादा क्षमता वाले बेहतर और पावरफुल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।