Apple ने भारत में M5 चिपसेट के साथ iPad Pro लॉन्च कर दिया। कंपनी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट की बिक्री इसी महीने शुरू होगी और इसे चार स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। नए आईपैड प्रो में 11 इंच OLED डिस्प्ले है। टैबलेट की मोटाई 5.3mm है। वहीं 13 इंच बड़े आईपैड मॉडल की मोटाई 5.1mm है। नए आईपैड प्रो के साथ क्यूपर्टिनो की इस दिग्गज टेक कंपनी ने नया MacBook Pro मॉडल भी लॉन्च किया है। इस मॉडल को नए M5 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।
iPad Pro (2025) की भारत में कीमत और उपलब्धता
M5 चिप वाले iPad Pro की भारत में कीमत 11-इंच मॉडल (Wi-Fi वर्ज़न) की कीमत 99,990 रुपये से शुरू होती है। Wi-Fi + Cellular वर्जन की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 13-इंच मॉडल के Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular वर्जन की कीमत क्रमशः 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये से शुरू होती है।
AI छीन रहा जॉब्स! Amazon में हजारों कर्मचारियों की नौकरियों पर बड़ा संकट, कौन बचेगा और कौन जाएगा?
ऐप्पल का नया फ्लैगशिप टैबलेट अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह भारत में 22 अक्टूबर से बिक्री शुरू होगी। ग्राहक इसे ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट, ऑफलाइन ऐप्पल रिटेल स्टोर्स और अन्य अधिकृत रिटेलर्स से खरीद सकेंगे। यह टैबलेट 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज विकल्पों में मिलेगा।
iPad Pro (2025) Specifications
M5 chip के साथ आने वाले ऐप्पल आईपैड प्रो में 10-core GPU और 16-core Neural Engine दिया गया है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। ऐप्पल के इस फ्लैगशिप टैबलेट में 256GB व 512GB स्टोरेज वेरियंट में 9-core CPU मिलता है। वहीं 1TB व 2TB मॉडल्स में 4-पपफॉर्मेंस कोर के साथ 10-core CPU है।
इस डिवाइस में ProMotion, True Tone के साथ 13 इंच तक Ultra Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन Adaptive Sync सपोर्ट करती है जिससे यूजर्स 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एक्सटर्नल डिस्प्ले इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए M5 चिप ते साथ आने वाले iPad Pro में वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 6 सपोर्ट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो M5 प्रोसेसर के साथ आने वाले iPad Pro में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है और 5x डिजिटल ज़ूम क्षमता ऑफर करता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल Center Stage सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरा 60fps तक 4K रेजॉलूशन वीडियो पर रिकॉर्ड कर सकता है।
M5 चिप के साथ आने वाला आईपैड प्रो के बेस मॉडल में 31.29Wh बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि वाई-फाई पर वेब सर्फिंग या वीडियो देखने पर 10 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। इसके अलावा इस iPad Pro को लेकर ऐप्पल का कहना है कि ऑप्शनल यूएसबी टाइप-सी पावर एडेप्टर के साथ 30 मिनट में करीब 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज होजाएगी। 11 इंच मॉडल का डाइमेंशन 249.70×177.50×5.30mm जबकि 13 इंच मॉडल का डाइमेंशन 281.60×215.50×5.10mm है।