भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Aqua S7 लॉन्च किया है। जहां इसमें 10 हजार की कीमत में आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन जैसी ही फीचर्स हैं, वहीं फोन की खास बात है कि इसमें गौरिल्ला ग्लास की जगह पर इंटेक्स ने आशी ग्लास का इस्तेमाल किया है। यह फोन VoLTE सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि इसमें रिलायंस जियो सिम चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,499 रुपए रखी है। यह रोज गोल्ड, डार्क गोल्ड और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

इंटेक्स एक्वा एस7 स्मार्टफोन में 1.3 GHz का मीडियाटेक 6725 प्रोसेसर दिया और 3 जीबी की रैम दी गई है।  फोन में 5 इंच का 720 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे मैमोरी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इतना ही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिसका काम फोन को सिर्फ अनलॉक करने से कहीं ज्यादा होगा। फोन के ऑपरटिंग सिस्टम में इमरजेंसी मोड दिया गया है, यह किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में आपके द्वारा चुने गए नंबरों पर एसएमएस भेज देता है।

इंटेक्स एक्वा एस7 स्मार्टफोन में 3200 एमएएच की बैटरी और रिमूवेबल बैक कवर दिया है, जहां से आप डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड डाल सकते हैं। फोन का फ्रंट डिजाइन कुछ-कुछ आईफोन जैसा दिखता है, वहीं बैक से यह मोटोरोला जैसा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Read Also: बुधवार को होगी आईफोन 7 की लॉन्चिंग, जानिए और क्या लॉन्च कर सकती है Apple