इंस्टामार्ट क्विक इंडिया मूवमेंट सेल (Instamart Quick India Movement Sale) कल यानी 19 सितंबर से शुरू होने वाली है और 28 सितंबर तक लाइव रहेगी। सेल इवेंट के दौरान क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐप्पल, रियलमी, शाओमी, वनप्लस, ओप्पो और नथिंग जैसे कई सारे प्रतिष्ठित ब्रांडों के ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर शानदार डील मिलेंगी। कंपनी प्रीमियम और बजट दोनों प्राइस कैटेगिरी के हैंडसेट को इस सेल में किफायती दाम पर उपलब्ध कराएगी। पिछले साल आया स्टैंडर्ड iPhone 16 स्मार्टफोन भी सेल के दौरान काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

Instamart Quick India Movement Sale: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही टॉप डील

इंस्टेंट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने अपनी इंस्टामार्ट क्विक इंडिया मूवमेंट सेल के लिए अलग-अलग स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा कर दिया है। जैसा कि हमने बताया कि 19 सितंबर से शुरू होने वाली यह सेल 28 सितंबर को समाप्त होने वाली है। अगर आप एक नया फोन खरीदना चाहते हैं या अपने मौजूदा हैंडसेट को अपग्रेड करना चाहते हैं तो क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone मॉडल और ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को क्रेडिट और डेबिट कार्ड छूट भी दे रहा है। सबसे खास बात है कि ऑर्डर करने के कुछ मिनटों में ही फोन आपके घर पहुंच जाएगा।

Surya Grahan September 2025: रविवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखाई देगा अद्भुत नजारा, घर बैठे ऐसे देखें लाइव

Instamart Quick India Movement Sale में सिर्फ बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के अलावा प्रीमियम फोन्स पर भी डील्स ऑफर की जा रही हैं। आने वाली सेल में iPhone 16 जैसे कई प्रीमियम हैंडसेट कम कीमत पर लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा, मिड-रेंज स्मार्टफोन्स जैसे OnePlus 13R, OnePlus 13s और हाल ही में लॉन्च हुआ Oppo F31 5G भी बैंक डिस्काउंट्स के साथ ऑफर किए जाएंगे।

E-Aadhaar App लॉन्च जल्द: एड्रेस से लेकर जन्मतिथि तक, घर बैठे होगा सबकुछ अपडेट

ग्राहक इंस्टामार्ट सेल में Axis Bank, ICICI Bank, HDFC bank, RBL Bank, HSBC Bank, IDFC Bank और AU Bank क्रेडिट व डेबिट कार्ड के सात 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकेंगे। इसके अलावा खरीदारों को Swiggy HDFC क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी ऑर्डर्स पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

वहीं, PhonePe क्रेडिट कार्ड ऑन UPI इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा, Instamart Quick India Movement Sale में Amazon Pay यूज़र्स को 150 रुपये तक, Simpl यूज़र्स को 50 रुपये तक, और Mobikwik यूज़र्स को 200 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा।