सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। नए फीचर के तहत अब इंस्टाग्राम यूजर्स एक साथ कई फोटो और वीडियोज शेयर कर पाएंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अब एक साथ 10 फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं। पोस्ट करने पर यह फोटो एक-एक करके देखे जा सकेंगे।

तस्वीरों को अपलोड करने के लिए अलग से एक आइकन दिया गया है, जिसपर टैप करके कंटेट अपलोड किया जा सकता है। तस्वीरों के क्रम को भी चेंज किया जा सकता है। इसके लिए इमेज या वीडियो पर टैप करके रखें। इतना ही नहीं, हर इमेज और वीडियो के लिए अलग फिल्टर और एडिटिंग का विकल्प होगा। हालांकि सभी 10 इमेज का कैप्शन एक ही होगा और यह वर्गाकार साइज में होगी।

अगर किसी पोस्ट में एक से अधिक तस्वीरें या वीडियो होंगी तो फॉलोअर्स को पहली तस्वीर/वीडियो के नीचे एक स्कॉल आइकन दिख जाएगा। फॉलोअर्स एक बार में ही पूरी पोस्ट को लाइक या कमेंट कर सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के नए वर्जन 10.9 में दिया गया है, जो एंड्रॉइड और आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नया मल्टी फोटो/वीडियो फीचर दिखने में इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर जैसा लग सकता है, लेकिन इसमें कमेंट और लाइक का विकल्प भी मौजूद है। इसके जरिए यूजर्स अपनी फोटो स्टोरी, रेसिपी जैसी चीजें बता सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने इस फीचर को इस महीने की शुरुआत में लिमिटेड यूजर्स के लिए टेस्ट करके देखा था। अभी तक यह फीचर विज्ञापन कंपनियों तक सीमित था। पिछले महीने, इंस्टाग्राम ने स्टोरीज में लाइव वीडियो का फीचर भी जोड़ दिया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज में लाइव वीडियो फीचर का इस्तेमाल इसकी ऐप के जरिए आसानी से किया जा सकता है।