Instagram rolls out new features: इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए तीन शानदार फीचर्स जारी किए हैं। पहला फीचर Reposts ऑप्शन है जिसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने फॉलोअर्स और दोस्तों के कॉन्टेन्ट को शेयर कर सकते हैं। दूसरा फीचर Instagram Map है जो Snapchat के मैप फीचर की तरह है। इसके जरिए आप उन लोकेशन के बारे में जान सकते हैं और देख सकते हैं कि आपके दोस्त कहां से कॉन्टेनट पोस्ट कर रहे हैं। आखिरी और तीसरे इंस्टाग्राम फीचर को Reel सेक्शन में Friends टैब नाम से उपलब्ध कराया गया है। इस सेक्शन में आप उन वीडियोज को देख सकते हैं जो आपके दोस्तों ने लाइक किए हैं या जिन पर उन्होंने कमेंट किया है।
इंस्टाग्राम ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इन अपडेट्स का खुलासा किया। इंस्टाग्राफ चीफ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने एक रील पोस्ट कर नए फीचर्स की जानकारी दी और बताया कि ये नए फीचर्स सभी इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) के लिए उपलब्ध होगा। आपको बताते हैं इन नए इंस्टाग्राम यूजर्स के बारे में…
Netflix, Prime Video, Zee5, JioHotstar फ्री, Airtel के OTT बंडल प्लान में धमाकेदार ऑफर्स
इंस्टाग्राम पर रील रीपोस्ट करना (Repost Reels on Instagram)
Reposts फीचर के जरिए यूजर्स अब पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है। बता दें कि जब आप किसी कॉन्टेन्ट को रीपोस्ट करते हैं तो यह आपके दोस्तों और फॉलोअर्स की फीड में दिखाएगा। इसके अलावा, आपके द्वारा रीपोस्ट किया गया कॉन्टेन्ट आपकी प्रोफाइल पर एक अलग टैब में दिखेगा ताकि आप आसानी से कभी भी रीविजिट कर सकें।
हर रीपोस्ट में ऑटोमैटिकली, ओरिजिनल क्रिएटर को ही क्रेडिट मिलता है। कॉन्टेन्ट क्रिएटर के लिए इसका मतलब है कि अब अगर कोई उनकी रील या पोस्ट शेयर करता है तो उनकी पोस्ट ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगी और रीपोस्ट करने वाले फॉलोअर्स को भी दिखेगी चाहें वे डायरेक्ट कॉन्टेन्ट क्रिएटर को फॉलो करते हों या नहीं। यह फीचर क्रिएटर्स के लिए नई संभावनाओं को खोलेगा और रीच बढ़ाने में मदद करेगा।
रक्षाबंधन पर AI से बनाएं ईजी सिंपल मेंहदी डिजाइन, 5 मिनट में खुद लगाएं, सब कहेंगे वाह!
Instagram Map का इस्तेमाल करके दोस्तों से रहें कनेक्ट
Instagram का मैप फीचर दोस्तों के साथ जुड़े रहने का एक नया और आसान तरीका पेश करता है। आप चाहें तो अपना लेटेस्ट लोकेशन कुछ खास लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। और इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है। आप जब चाहें इसे बंद कर सकते हैं।
इस मैप के जरिए आप दुनिया भर की दिलचस्प और अनोखे लोकेशन्स से शेयर की गई अपने दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स की पोस्ट्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। चाहे आप नए मजेदार जगहों को देखना चाहें या बस अपडेट रहना, Instagram का यह फीचर एक सिंपल और आसान तरीका है जुड़े रहने का।
आपको बता दें कि लोकेशन शेयरिंग पूरी तरह से ऑप्शनल फीचर है। अगर आप इसे टर्न ऑन रखने का फैसला करते हैं तो जानें यह फीचर काम कैसे करता है…
आप यह फैसला कर सकते हैं कि कौन-कौन आपकी लोकेशन देख सकता है: All Friends (सभी दोस्त), Your Close Friends List (सभी क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट) या आप कस्टम फ्रेंड्स लिस्ट भी बना सकते हैं।
आप कुछ लोगों या चुनिंदा एरिया के लिए लोकेशन शेयरिंग ब्लॉक कर सकते हैं।
इनेबल करने के बाद ऐप लॉन्च करने पर आपकी लोकेशन रिफ्रेश हो जाएगी।
आप जब चाहें तब, अपनी लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन बंद कर सकते हैं।
Friends टैब में क्या-कुछ खास?
इंस्टाग्राम का Friends फीचर Reels में लॉन्च हुआ एक ब्रैंड-न्यू सेक्शन है जिसके जरिए आप उन पब्लिक वीडियो को एक्सप्लोर कर सकते हैं जिन्हें आपके दोस्तों ने लाइक, कमेंट किया है। इस फीचर के जरिए आप आसानी से यह जान सकते हैं कि जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं, वह किस तरह का कॉन्टेन्ट देखते और पसंद करते हैं।
शुरुआत में इस साल की शुरुआत में “Friends” को पेश किया गया था, जिसे अब दुनिया भर में लॉन्च किया जा रहा है। इसे टेस्ट करने के लिए, बस Reels सेक्शन के टॉप पर “Friends” टैब पर टैप करें। वापस स्विच करना चाहते हैं? अपनी स्टैंडर्ड फीड पर लौटने के लिए बस “Reels” पर टैप करें।