Instagram Profile New Feature: इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल पर गाना (Song) भी एड कर सकते हैं। बता दें कि इंस्टा का यह नया फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Myspace पर उपलब्ध फीचर की तरह है। अब किसी यूजर की इंस्टा प्रोफाइल (Insta Profile) के डिस्क्रिप्शन में गाना भी दिखेगा।
अगर आप किसी यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विजिट करेंगे तो सॉन्ग अपने आप प्ले नहीं होगा बल्कि आपको उस गानेपर टैप करने की जरूरत होगी। नए फीचर को Meta के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म ने पॉप्युलर सिंगर Sabrina Carpenter के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है। सबरीना कारपेंटर की प्रोफाइल पर फिलहाल उनके आने वाले सॉन्ग ‘Taste’ का टीजर देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कैसे एड करें सॉन्ग: How do I add a song to my Instagram profile?
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर किसी सॉन्ग को एड करना बेहद आसान है।
1.सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ओपन करें और फिर नीचे दिए बार में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
2. अब, Edit profile ऑप्शन में जाएं और यहां आपको दांयी तरफ Music एड करने का ऑप्शन दिखेगा जिसका नाम ‘Add music to your profile’ है।
3. अब सामने दिखने वाले पेज पर ‘Pick a song for your profile’ ऑप्शन पर टैप करें और इंस्टाग्राम पर आपको सॉन्ग की एक लिस्ट दिखाएगा, आप अपनी पसंद का गाना चुनकर सिलेक्ट कर सकते हैं।
4. एक बार अपनी प्रोफाइल में सॉन्ग एड करने के बाद, यूजर से गाने का 30 सेकेंड का एक सेगमेंट सिलेक्ट करने को कहा जाएगा, उसके बाद गाना प्रोफाइल में एड हो जाएगा।
Reels से अलग, अगर प्रोफाइल में कोई गाना एड किया जाता है तो यह यूजर द्वारा हटाने या बदलने तक एड रहेगा। इसके अलावा यूजर अपनी प्रोफाइल में सिर्फ एक गाना ही एड कर सकते हैं।
हाल ही में इंस्टाग्राम का एक और फीचर लीक हुआ था जिसमें रीडिजाइन प्रोफाइल ग्रिड लेआउट के साथ स्नैपचैट जैसा एक फीचर स्पॉट किया था। इस फीचर से यूजर्स अपनी लोकेशन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
