Instagram New Features: इंस्टाग्राम एक पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर हर दिन, हर वक्त करोड़ों लोग एक्टिव रहते हैं। अब इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है जो यूजर्स को एल्गोरिदम बेस्ड सुझावों (recommendations) को अपनी पसंद के मुताबिक पर्सनलाइज करने की सुविधा देगा। इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने इंट्रेस्ट के टॉपिक चुन या हटा सकेंगे।
यह अपडेट फिलहाल Reels सेक्शन में शुरू किया जा रहा है और बाद में इसे Explore पेज तक बढ़ाया जाएगा। Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने Threads पर इस अपडेट की जानकारी दी। उनका कहना है कि यह बदलाव यूजर्स को उनकी फीड और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए किया गया है।
यह कदम Meta के बड़े लक्ष्य का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी अपने सभी ऐप्स में कस्टमाइजेशन और ट्रांसपेरेंसी (customisation and transparency) बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में, Meta ने ऐसे फीचर भी पेश किए हैं जिनसे यूजर्स संवेदनशील कॉन्टेन्ट को सीमित कर सकते हैं और सुझाए गए पोस्ट्स को और बेहतर ढंग से कंट्रोल कर सकते हैं।
Instagram अब कुछ यूजर्स को अपना एल्गोरिदम ‘ट्यून’ करने की सुविधा देगा
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम ने खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म कुछ यूजर्स को अपना एल्गोरिद्म ‘ट्यून’ करने की सुविधा देकर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस अपडेट को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को उनकी फीड्स में दिकने वाले कॉन्टेन्ट पर ज्यादा कंट्रोल मिल सके। और ज्यादा पर्सनलाइज्ड और इंगेजिंग ब्राउज़र एक्सपीरियंस हासिल करने में मदद की जा सके।
‘Grokipedia बड़ी गलतियां करेगा….’ Wikipedia के फाउंडर का दावा- AI से नहीं बन सकती भरोसेमंद जानकारी
यह फीचर Settings के अंदर एक नए सेक्शन “Your Algorithm” (आपका एल्गोरिदम) में मिलेगा जहां यूजर्स यह देख और मैनेज कर सकेंगे कि कौन-से विषय टॉपिक उनके सुझावों (recommendations) को प्रभावित कर रहे हैं।
यह फीचर सबसे पहले यूजर के मौजूदा एंगेजमेंट पैटर्न (engagement patterns) की समरी दिखाता है। उदाहरण के लिए, एडम मोसेरी (Adam Mosseri) के केस में इसमें Luxury Watches (लक्ज़री घड़ियां), Fashion Week, Bad Bunny, Stand-up Comedy, और Concerts (कंसर्ट्स) शामिल हैं।
यूजर्स Add+ बटन पर टैप करके अपने पसंदीदा टॉपिक जोड़ सकते हैं या फिर उन टॉपिक्स को चुन सकते हैं जिन्हें वे कम देखना चाहते हैं। हालांकि, यह विकल्प केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके अकाउंट में यह नया फीचर रोल आउट किया गया है।
शुरुआत में यह एल्गोरिद्म कस्टमाइजेशन फीचर केवल Reels सेक्शन के लिए उपलब्ध होगा। इससे टेस्ट में शामिल यूजर्स अपनी फीड में दिखने वाले वीडियोज को अपनी पसंद के अनुसार fine-tune कर सकेंगे। यह अपडेट Instagram की उस बड़े कोशिश का हिस्सा है जिसके तहत प्लेटफॉर्म, यूजर्स को अपने अनुभव पर ज्यादा कंट्रोल देने की दिशा में काम कर रहा है। इससे पहले भी कंपनी parental tools (पैरेंटल टूल्स), sensitive content limits (संवेदनशील कंटेंट सीमाएं) और content filtering (कंटेंट फिल्टरिंग) जैसे फीचर्स पेश कर चुकी है।
एडम ने यह भी पुष्टि की कि यह फीचर आगे चलकर Explore टैब में भी जोड़ा जाएगा। लंबी अवधि में, कंपनी इसे Threads ऐप पर भी लागू करने की योजना बना रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि फिलहाल कितने यूजर्स इस टेस्ट का हिस्सा हैं या इसका पूरा रोलआउट कब तक होगा। उन्होंने केवल इतना कहा कि टेस्ट में हिस्सा लेने वाले यूजर्स का फीडबैक भविष्य में इस फीचर को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
