इंस्टाग्राम पर रील्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है फिल्म स्टार, क्रिकेटर और दूसरे इंस्टा सेलेब्रेटी अपनी पूरी टीम के साथ रील्स बनाते हैं। लेकिन अभी तक रील्स बनाने वाली टीम के लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता। ऐसे में इंस्टाग्राम ने रील्स बनाने में मदद करने वाले लोगों को क्रेडिट देने के लिए एक फीचर जोड़ा है जो कि Enhanced tags है। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जाने वाली रील्स में पूरी टीम का नाम मेंशन किया जा सकेगा।
Enhanced tags फीचर से मिलेगा ये फायदा – इंस्टाग्राम रील्स में अपनी टीम का नाम मेंशन करने से आपके फॉलोअर को पता चलेगा कि, आप रील्स बनाने के लिए प्रोफेशनल टीम का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही आपकी रील्स की क्रेडिबल्टि भी बढ़ेगी। जिससे इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर भी बढ़ने की संभावना रहेगी।
किन लोगों का नाम कर सकेंगे मेंशन – इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अपनी टीम के स्क्रिप्ट राइटर, कंटेंट क्रिएटर, कैमरामेन, वीडियो एडिटर और सोशल मीडिया मैनेजर का नाम रील्स में मेंशन कर सकेंगे। आपको बता दें अभी तक इंस्टाग्राम रील्स में एक्ट करने वाले कैरेक्टर के बारे में ही लोगों का पता चलता था। लेकिन Enhanced tags के रोलआउट होने के बाद इन सभी टीम मेंमबर का नाम इंस्टाग्राम रील्स मे जोड़ा जा सकेंगा।
कैसे यूज कर सकेंगे Enhanced tags फीचर
>> इस फीचर को यूज करने के लिए बसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें
>> इसके बाद राइट कॉर्नर में + के आइकन पर क्लिक करें।
>> नया पोस्ट क्रिएट करें और राइट कॉर्नर पर मौजूद Next Button पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: ट्विटर ने लॉन्च किया ‘Dark Web’वर्जन, सेंसरशिप के बावजूद कर सकेंगे एक्सेस, जानिए डिटेल्स
>> इसके बाद क्रिएटिव एडिटिंग करें और फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
>> यहां आपको कैप्शन लिखने के बाद टैग People पर क्लिक करें।
>> ऐड टैग का चुनाव करें और अपने कॉन्ट्रिब्यूटर्स को सर्च करके सिलेक्ट करें।
>> इसके बाद शो प्रोफाइल कैटेगरी पर क्लिक करें ताकि क्रिएटर कैटेगरी दिखाई दें।
>> इसके बाद Done पर क्लिक करें।
