Instagram Down: रविवार को Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram की सर्विसेज ठप हो गईं। हालांकि, अब इंस्टाग्राम वापस ठीक तरह से काम कर रहा है। रविवार को आई एक टेक्निकल खामी के चलते हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को Meta के प्रवक्ता ने बताया, ‘एक टेक्निकल खामी के चलते कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने में दिक्कत हुई। हमने जल्द ही समस्या झेल रहे उन सभी यूजर्स के लिए खामी को दूर कर दिया जो इससे प्रभावित थे।’

दुनियाभर के यूजर्स के लिए डाउन हुआ Instagram

हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि टेक्निकल खामी के चलते कितने यूजर्स को दिक्कत हुई। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com की मानें तो अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम की सर्विस में दिक्कत होने की शिकायत की। जबकि कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 से ज्यादा यूजर्स को यह समस्या झेलनी पड़ी।

टेक्निकल खामी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जबकि दुनियाभर के 1,80,000 से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम एक्सेस करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

Downdetector.com के मुताबिक, बता दें कि रविवार को शाम 5.45 बजे के करीब इंस्टाग्राम कुछ यूजर्स के लिए ठप हुआ। 8.30 बजे तक कुल 7,000 से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की।