Infinix ZeroBook Ultra AI laptop Launched: इनफिनिक्स ज़ीरोबुक अल्ट्रा AI लैपटॉप को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। नए Infinix Zerobook Ultra को AI फीचर्स, 32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए इनफिनिक्स ज़ीरोबुक अल्ट्रा की कीत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix ZeroBook Ultra Specifications

इनफिनिक्स ज़ीरोबुक अल्ट्रा लैपटॉप में 16.9mm अल्ट्रा-स्लिम फुलमेटल बॉडी दी गई है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। बजट दाम में आने वाला यह लैपटॉप मेटोराइट फेज डिजाइन (Meteorite Phase Design) के साथ आता है। इसमें एडेप्टिव परफॉर्मेंस के लिए थ्री-क्लास एडजस्टेबल ओवर-बूस्ट स्विच (ECO, BAL और Overboost मोड) दिया गया है।

धड़ाम से गिरा ऐप्पल आईफोन का दाम! पहली बार इतनी कम कीमत पर मिल रहा iPhone 14 Plus, लिमिटेड पीरियड ऑफर

ZeroBook Ultra लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 5/7/9 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 32 जीबी तक रैम और डुअल SSD स्लॉट के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस में Intel Arc Graphics दिया गया है।

इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में अलग से एक Neural Processing Unit (NPU) दिया गया है जो AI इंटिग्रेशन सपोर्ट करती है। बेहतर 3D परफॉर्मेंस और AI क्षमता के लिए इसमें CPU, NPU और GPU दिया गया है। कूलिंग के लिए इस लैपटॉप में ICE Storm 2.0 डुअल फैन सिस्टम मिलता है जो ऑप्टिमल थर्मल मैनेजमेंट ऑफर करता है।

Oppo Reno 12 5G: 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज वाला धमाकेदार ओप्पो फोन, जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल

इनफिनिक्स ज़ीरोबुक अल्ट्रा में फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर के लिए AI BeeautyCam Enhancement फीचर दिया गया है। इसके अलावा Pro-level स्टूडियो साउंड फीचर भी है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6/6E, एसडी स्लॉट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी 3.0, टाइप-सी पोर्ट और HDMI 1.4 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह लैपटॉप Windows 11 Copilot के साथ आता है।

Infinix ZeroBook Ultra Price

इनफिनिक्स ज़ीरोबुक अल्ट्रा लैपटॉप 10 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। अल्ट्रा 5 की कीमत 59,990 रुपये, अल्ट्रा 7 की कीमत 69,990 रुपये और अल्ट्रा 9 की कीमत 84,990 रुपये है।